DU 9th cut-off 2018: प्रसिद्ध कॉलेजों में एडमिशन का अंतिम मौका, दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी कि 9 वीं कट ऑफ

DU 9th cut-off 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू 9वीं कट ऑफ लिस्ट 2018 जारी की है. अभी कुछ लोकप्रिय कॉलेजों में सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं. 9वीं कट ऑफ के अनुसार मिरांडा कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए 96.25 प्रतिशत, रामजास कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस एंड इकोनॉमिक्स में भी सीटें खाली हैं.

Advertisement
DU 9th cut-off 2018: प्रसिद्ध कॉलेजों में एडमिशन का अंतिम मौका, दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी कि 9 वीं कट ऑफ

Aanchal Pandey

  • August 21, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DU 9th cut-off 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी नौवीं कट ऑफ सूची की घोषणा की है. इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी. उत्तर और दक्षिण कैंपस के कुछ प्रमुख कॉलेजों ने सामान्य रूप से कुछ पाठ्यक्रमों के तहत सीटों की उपलब्धता की घोषणा की है. ये सीटें आरक्षित और अनारक्षित दोनों ही श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं.

9वीं कट ऑफ में मिरांडा कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए 96.25 प्रतिशत रखी है. जबकि रामजस कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस एंड इकोनॉमिक्स में भी प्रवेश खोला है. किरोरी मल कॉलेज में अंग्रेजी, हिंदी और राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स), और बॉटनी और भौतिकी में बीएससी (ऑनर्स) के तहत सीटें उपलब्ध हैं.

छात्र दौलत राम कॉलेज में बीएससी लाइफ साइंस, बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीकॉम और बीकॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हंसराज कॉलेज में बीएससी लाइफ साइंस की सीट है. जबकि हिंदू कॉलेज में बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स और कैमिस्ट्री कोर्स के लिए सीटें हैं. आईपी कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) मैथमैटिक्स के लिए 94.25 प्रतिशत और बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस के लिए 93.25 प्रतिशत रखी है.

ऑफ-कैंपस कॉलेजों जैसे आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, देशबंधू कॉलेज, आत्म राम सनाटम धर्म कॉलेज, गर्गी कॉलेज में मानविकी और विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए सीट उपलब्ध हैं.

LIC Recruitment 2018: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निकली बंपर भर्ती @lichousing.com

MSBSHSE HSC Supplementary results 2018: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट इस दिन होगा जारी

Tags

Advertisement