नई दिल्ली : नोटबंदी के 33 दिन गुजर चुके हैं लेकिन इतने दिन गुजरने के बाद भी क्या कैश की किल्लत दूर हो पाई है? बैंक कल भी बंद था. आज रविवार है और कल भी बैंकों की छुट्टी है. ऐसे में लोगों के पास सिर्फ एटीएम का ही विकल्प बचा है.
लेकिन, क्या एटीएम से लोगों के बटुए में पैसा आ रहा है? ये जानने के लिए इंडिया न्यूज़ के 10 रिपोर्टर्स ने अलग-अलग शहरों में 200 एटीएम का रियलिटी चेक किया. दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और लखनऊ में कई जगहों पर एटीएम से पैसे मिलने की हकीकत को जांचा गया.
कई एटीएम पर खुद कार्ड लगाकर जांचा कि एटीएम से पैसे निकल रहे हैं या नहीं. लोगों से भी बात की गई ताकि ये पता लगाया जा सके कि किसी को फायदा हुआ है या नहीं. इस रियलिटी चैक के क्या नतीजे आये, यह जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘200 एटीएम का रियलिटी चैक’.
वीडियो में देखें पूरा शो