Satyamev Jayate box office collection Day 7: जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हुई है. सत्यमेव जयते लगातार कमाई के मामले में धमाल मचा रही है. फिल्म ने अब तक 56 करोड़ 91 लाख की कमाई कर ली है. सत्यमेव जयते ने सातवें दिन 3.75 करोड़ की कमाई की है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 15 अगस्त पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. सत्यमेव जयते कमाई के मामले में धमाल मचा रही है. सतयमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ 52 लाख की कमाई की है. सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस छठे दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली है ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है की सत्यमेव जयते ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
बता दें कि, अब तक जॉन अब्राहम की फिल्म 59 करोड़ 67 लाख की कमाई कर चुकी है. सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम की दमदार एक्टिंग के साथ एक्शन सीन को काफी पसंद किया जा रहा है. जॉन की एक्टिंग के साथ मनोज बाजपेयी के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. सत्यमेल जयते फिल्म से आयशा शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किय है. दर्शक आयशा शर्मा और जॉन अब्राहम की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं
जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते के साथ अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म रिलीज हुई है. दोनों फिल्म कमाई के मामले में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही हैं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. गोल्ड ने पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख की ओपनिंग कलेक्शन किया था वहीं सत्यमेव जयते ने 20 करोड़ 52 लाख का ओपनिंग कलेक्शन किया है.
#SatyamevaJayate Tuesday – ₹ 3.75 cr nett. Total- ₹ 59.67 cr. HIT . Congratulations @zmilap @TheJohnAbraham
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 22, 2018
#SatyamevaJayate packs a STRONG *extended* opening weekend total… Went downhill on Day 2, but remained consistent from Day 3 to Day 5… Weekdays biz is crucial… Wed 20.52 cr, Thu 7.92 cr, Fri 9.18 cr, Sat 9.03 cr, Sun 10.26 cr. Total: ₹ 56.91 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2018