Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत के लिए सलमान खान के पास माल्टा पहुंची कैटरीना कैफ का अंदाज जीत लेगा आपका दिल

भारत के लिए सलमान खान के पास माल्टा पहुंची कैटरीना कैफ का अंदाज जीत लेगा आपका दिल

कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म भारत की शूटिंग माल्टा में कर रही हैं. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में माल्टा लिखा है. कैटरीना के फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
katrina-kaif-share-her-photo
  • August 21, 2018 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कैटरीना कैफ इन दिनों माल्टा में दबंग खाल यानि की सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग कर रही हैं. कैटरीना फिल्म भारत को लेकर काफी उत्साहिक हैं. कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. कैटरीना काफी हॉट नजर आ रही हैं. फोटो में कैटरीना वाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. कैटरीना का मासूमियत भरा अंदाज आपका दिल जीत लेगा.

बता दें कि, कैटरीना कैफ ने कुछ घंटे पहले ही फोटो शेयर किया है और अब तक फोटो को 90 हजार से ज्यादा बार साइक किया जा चुका है. फोटो में कैटरीना कैफ बिना मेकअप में नजर आ रही हैं. कैटरीना की नेचुरल ब्यूटी निखर के सामने आ रही है. कैटरीना कैफ अक्सर अपने इस्टाग्राम पर हॉट, बोल्ड सेक्सी फोटो सेयर करती रहती है. इससे पहले जब कैटरीना कैफ भारत की शूटिंग के लिए माल्टा रवाना हुईं थी तबकी भी फोटो कैटरीना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. बता दें आखिरी समय पर कैटरीना को इस फिल्म में कास्ट किया गया है.

पहले सलमान खान की फिल्म भारत के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था लेकिन एन मौके पर प्रिंयका ने फिल्म छोड़ दी थी. भारत फिल्म के डॉयरेक्टर अली अब्बास मस्तान ने ट्विट कर बताया था कि प्रियंका चोपड़ा निक जोनास के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हैं, इसी के चलते उन्होंने फिल्म को छोड़ा है. जिसके बाद भारत फिल्म में कैटरीना कैफ की एंट्री हुई है. फिल्म भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी भी नजर आएंगी. 

https://www.instagram.com/p/BmtJUC2gkEu/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/BmYky0uAHb_/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/Bl-7kJPgVuu/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/Bl8lGY3gWbF/?hl=en&taken-by=katrinakaif

सलमान खान के साथ भारत की शूटिंग करने माल्टा रवाना हुईं कैटरीना कैफ में दिखा गजब का उत्साह

Katrina Kaif photo: कैटरीना कैफ का दुल्हन लिबास फैंस को खूब भाया, एथनिक ज्वैलरी और ये अदाएं भी नहीं भुला पाएंगे

https://youtu.be/dw5xD9mEli4

Tags

Advertisement