INDvsENG: कोहली-जयंत की विराट साझेदारी, रिकॉर्ड की लगी झड़ी

वानखेड़े के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और 9वें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव ने आठवें विकेट के लिए 241 की मजबूत साझेदारी की. 241 रनों की इस साझेदारी से चौथे टेस्ट में रिकॉर्ड की मानो झड़ी ही लग गई.

Advertisement
INDvsENG: कोहली-जयंत की विराट साझेदारी, रिकॉर्ड की लगी झड़ी

Admin

  • December 11, 2016 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई : वानखेड़े के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और 9वें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव ने आठवें विकेट के लिए 241 की मजबूत साझेदारी की. 241 रनों की इस साझेदारी से चौथे टेस्ट में रिकॉर्ड की मानो झड़ी ही लग गई.
 
 
चौथे दिन के खेल में कोहली और जयंत की 241 रनों की साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बना ली. कोहली ने जहां दोहरा शतक जड़ा वहीं जयंत ने भी शतकीय पारी खेली.
 
एक नजर इन रिकॉर्ड पर..
 
1. दोनों ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 241 रन जोड़े. टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार ऐसा हुआ है जब आठवें विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई है.
 
 
2. कोहली और जयंत की आठवें विकेट के लिए की गई साझेदारी सातवें पायदान पर है. वहीं टेस्ट मैचों में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है. जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में लॉर्डस में रिकॉर्ड 332 रनों की साझेदारी की थी. 
 
3. आठवें विकेट के लिए कोहली और जयंत की 241 रनों की यह साझेदारी इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी देश की तरफ से बनाई गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. ऑस्ट्रेलिया के एमजे हार्टिगन और क्लेम हिल ने 1908 में 243 रन की साझेदारी की थी. कोहली और जयंत महज 3 रन से इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके गए. 
 
 
4. कोहली और जयंत का भारत और इंग्लैंड के बीच आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी सबसे बड़ी साझेदारी का भी नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रे इलिंगवर्थ और पीटर टेलर के नाम था जिन्होंने 1971 में मैनचेस्टर में 168 रनों की साझेदारी निभाई थी.
 
5. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से इससे पहले आठवें विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड सैयद किरमानी और रवि शास्त्री के नाम था. जिन्होंने 1981 में 128 रनों की साझेदारी की थी.
 
 
6. कोहली और जयंत ने मिलकर मोहम्मद अजहरूद्दीन और टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले का 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा डाला. 1996 में अजहर और कुंबले ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आठवें विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की थी.
 
7. कोहली ने लगातार तीसरी सीरीज में दोहरा शतक लगाया. तीनों शतक इसी साल में बनाए गए हैं.
 
 
8. कोहली एक कैलेंडर ईयर में लगातार तीन दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी साल 2016 में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया.
 
9. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एक ही सीरीज में कोहली ने 600 रन भी पूरे किए. ऐसा दूसरा मौका है जब कोहली ने एक ही सीरीज में 600 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में उसी की धरती पर चार मैचों की सीरीज में 692 रन बनाए थे.
 
 
10. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जयंत शतक ठोकने वाले भारत के पहले और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट मैचों में अब तक 16 बार नौवें नंबर के बल्लेबाज ने शतक ठोका है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पॉलाक ने ऐसा दो बार किया है.
 
11. जयंत यादव ने नौवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर शतक का बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने का 50 साल पुराना फारूख इंजीनियर रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ दिया है. चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ फारूख ने 1965 में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए थे.

Tags

Advertisement