नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त छापेमारी में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक लॉ फर्म के दफ्तर से 13 करोड़ 65 लाख रुपये बरामद किए गए. बरामद की गई रकम में ढाई करोड़ रुपये के नए नोट भी शामिल हैं. ज़ब्त की गई रकम में 2000 नोटों के 2.6 करोड़ रुपये हैं.
क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे। तस्वीरों से साफ है कि नोटों को अलमारी में ठूंसकर रखा गया था. एसीपी संजय शहरावत ने बताया कि हमें छापेमारी में 13.65 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, जिसमें ढाई करोड़ के नए नोट हैं.
सूत्रों के मुताबिक टी एंड टी नाम के इस लॉ फर्म का कर्ताधर्ता रोहित टंडन नाम का एक शख्स है. पेशे से वकील रोहित एक बड़ा लॉबियिस्ट माना जाता है. इसी साल अक्टूबर में भी आयकर विभाग ने रोहित टंडन के ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें करोड़ों के कालाधन होने का खुलासा हुआ था.
गोदाम में 100, 500 और 2000 के नए और पुराने नोट आलमारियों के साथ ही ट्राली बैगों में रखे मिले. लगभग 10 करोड़ में ढाई करोड़ रुपये से अधिक रुपये के नए नोट थे. क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव के मुताबिक फर्म के अन्य ठिकानों पर भी करोड़ों रुपये रखे जाने की सूचना है.