Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video: पाक एंकर ने दी पीएम मोदी को धमकी, भारत में उड़ रहा है जमकर मजाक

Video: पाक एंकर ने दी पीएम मोदी को धमकी, भारत में उड़ रहा है जमकर मजाक

'हम नहीं चाहते कि लोग किताबों में पढ़ें, एक था भारत, एक था मोदी' कुछ इसी अंदाज में पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एक एंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी दे रही हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी एंकर पीएम मोदी को धमकी धमकी देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • December 11, 2016 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई. दिल्ली. ‘हम नहीं चाहते कि लोग किताबों में पढ़ें, एक था भारत, एक था मोदी’ कुछ इसी अंदाज में पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एक एंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी दे रही हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी एंकर पीएम मोदी को धमकी धमकी देती नजर आ रही हैं.
 
वायरल हुए इस वीडियो में पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर यह महिला एंकर कहती दिखाई दे रही हैं कि ‘आपको कितनी बार समझाया है शोलों से न खेलो जल जाओगे, बारूद से न खेलो नेस्तानाबूद हो जाओगे’. इसके अलावा वो यह भी कहती सुनाई दे रही हैं कि ‘मोदी साहब आपको लाख बार समझाया है, लेकिन हर बार आते हो, बुरी नीयत लाते हो, हर बार पीठ दिखाते हो, दुम दबाकर भागते हो, हर बार मार खाते तो और हर बार पहले से बुरी तरह खाते हो.’
 
इसके अलावा ये पाकिस्तानी एंकर पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहती है कि तुम्हारे फौजी, हवाई जहाज, ड्रोन गलती से सरहद पार कर लेते हैं, हम माफ कर देते हैं. आगे वो धमकी देते हुए सुनाई दे रही हैं कि मोदी साहब उस वक्त से डरो, याद रखो अगर सरहद पार हमने कर ली, तो न मान होगा, न हनुमान और न ही कोई शक्तिमान और हर लंका ढहा दी जाएगी. 

 
हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, लेकिन खबरों की मानें तो ज्यादातर लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो को अभी हर लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Tags

Advertisement