एप्पल ने ऐप स्टोर से हटाईं 25000 ऐप्स, ये है वजह

मोबाइल फोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल ने चीन में अपने ऐप स्टोर से 25 हजार ऐप्स को हटा दिया है. यह सभी ऐप्स अवैध तौर पर जुए (गैम्बलिंग) को प्रसारित कर रही थीं, जिनसे देश की इंटरनेट से जुड़ी नीतियों की अवहेलना हो रही थी.

Advertisement
एप्पल ने ऐप स्टोर से हटाईं 25000 ऐप्स, ये है वजह

Aanchal Pandey

  • August 20, 2018 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बीजिंगः एप्पल ने चीन में जुए को प्रचारित-प्रसारित करने वाली 25 हजार अवैध ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने अपने एप्प स्टोर से जुआ खिलाने वाली इन सभी ऐप्स को हटा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सभी ऐप्स स्थानीय इंटरनेट नीतियों की अवहेलना कर रही थीं.

सोमवार को दिए बयान में कंपनी की ओर से कहा गया, ‘जुआ खिलाने वाले ऐप्स अवैध हैं. चीन में एप्पल के ऐप स्टोर पर इन्हें अनुमति नहीं मिली है. लिहाजा इस तरह की 25 हजार ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. हमने कई ऐप्स और डेवलपर को पहले ही हटा दिया है, जो हमारे प्लेटफॉर्म पर अवैध ऐप्स को विस्तारित करना चाहते थे. हम अपने स्टोर पर इन्हें ढूंढने और रोकने का प्रयास सतर्कता से कर रहे हैं.’

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में बाजार में एक हजार अरब डॉलर के पूंजीकरण लक्ष्य को हासिल कर लिया था. चीन की सरकारी योजनाओं के प्रसारक सीसीटीवी ने एप्पल पर आरोप लगाया था कि वह गैम्बलिंग व अन्य अवैध ऐप्स को हटाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. सीसीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल ने अपने ऐप स्टोर पर इस तरह की अवैध ऐप्स को अनुमति देने के लिए नियम स्थापित किए हैं लेकिन वह खुद इसका पालन नहीं करती है. यही वजह है कि देश में नकली लॉटरी ऐप्स और गैम्बलिंग ऐप्स का तेजी से प्रसार हुआ है.

नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में आईपैड की बैट्री में धमाका, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद किया गया एप्पल स्टोर

Tags

Advertisement