Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम, 75 ट्रेनें लेट और 5 फ्लाइटें रद्द

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम, 75 ट्रेनें लेट और 5 फ्लाइटें रद्द

सर्दियों के बढ़ने के साथ-साथ देशभर में कोहरे का कहर भी बढ़ता जा रहा है. कोहरे की चादर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम मचा हुआ है. घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है. इतना ही नहीं कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ चुकी है.

Advertisement
  • December 11, 2016 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सर्दियों के बढ़ने के साथ-साथ देशभर में कोहरे का कहर भी बढ़ता जा रहा है. कोहरे की चादर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम मचा हुआ है. घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है. इतना ही नहीं कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ चुकी है.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार घने कोहरे की वजह से दिल्ली स्टेशन पर आज 75 ट्रेनों देरी से पहुंची हैं. इतना ही नहीं सुबह से ही पड़ रहे घने कोहरे की वजह से 28 ट्रेनों के समय में भी बदलाव करना पड़ा है. इसके अलावा घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट की विजिबिलिटी एकदम कम हो गई है, जिसकी वजह से कई उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं, जिनमें 1 अंतरराष्ट्रीय और दो घरेलू उड़ान में देरी की खबर है, जबकि 5 फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं.
 
इससे पहले शनिवार को घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आये. इसके अलावा कल दिल्ली स्टेशन पर करीब 101 ट्रेनें देरी से पहुंची. वहीं 18 ट्रेनों का समय बदला गया और 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

Tags

Advertisement