विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में आइटम डांस का तड़का लगाते हुए नजर आएंगी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा. हाल ही में पटाखा का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें अब मलाइका के गजब ठुमके भी फैंस को नजर आएंगे. गाने की शूटिंग शुरु हो चुकी है. मलाइका इससे पहले भी कई फिल्मों में अपने आइटम डांस का जलवा लगा चुकी है. एक बार फिर मलाइका पटाखा के आइटम गाने में अपनी हॉटनेस के अलावा अपने गजब के ठुमकों से फैंस का दिल चुराने आने वाली है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विशाल भारद्वाज निर्देशित सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की फिल्म पटाखा का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. एक दूसरें को नापसंद करने वाली दो बहनों की इस कहानी में अब नया तड़का लगने वाला है. खबर है कि मशहूर बी-टाउन मुन्नी, मलाईका अरोड़ा फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी. डांसर, फिटनेस गुरु और रियलिटी शो जज अब विशाल की फिल्म पटाखा के मस्त और मजेदार गाने हैलो हैलो के लिए फिर से अपनी हॉट डांस का जलवा बिखेरेंगी.
विशाल की पत्नी रेखा भारद्वाज द्वारा गाए इस गाने के बोल गुलजार साहब ने लिखे हैं, जिसे कोरियोग्राफ गणेश आचार्य कर रहे है. अगर रिपोर्टों की मानें तो, गाने की शूटिंग मीरा रोड स्थित बने सेट पर शुरु हो गई है और मलाइका भी इस आइटम डांस की रिहर्सल कर रही है. मलाइका इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम गाने में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी है. मलाइका आखिरी बार फिल्म डॉली की डोली के गाने ‘फैशन मुझ पर खत्म’ में आइटम डांस करती देखी गई थी.
इसके अलावा वह हाउसफुल 2 में अनारकली डिस्को चली, सलमान खान की दंबग में मु्न्नी बदनाम हुई, फिल्म वेलकम में होंठ रसीले जैसे आइटम गाने पर अपनी हॉटनेस का तड़का लगा चुकी है. विशाल भारद्वाज की इससे पहले आई फिल्मों में बीड़ी जलाइले और ‘नमक इश्क का’ जैसे गानों ने दर्शकों को काफी को प्रभावित किया था. फिल्म पटाखा में सुनील ग्रोवर, विजय राज, साईद वर्मा भी शामिल हैं जिसकी कहानी राजस्थान के एक छोटे से शहर की हैं.
फिल्म में राधिका और सान्या दो बहनों की कहानी हैं जो अक्सर एक दूसरे से लड़ती रहती हैं. एक दूसरे को फूटी आंख नही सुहाती ये दो बहने आखिर में एक दूसरे से दूर रहने के बारे में राहत महसूस करते हैं जब वे अपने प्यार से शादी करने का फैसला करते हैं. लेकिन भाग्य की एक अलग योजना है. दोनों को सदमा लगता है जब उन्हें पता चलता है कि वे एक ही परिवार में शादी करके आई हैं.
Pataakha Trailer: कीचड़ में सनी सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की पटाखा का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज