नई दिल्ली. मशहूर गायिका मडोना ने पॉप संगीत के बादशाह माइकल जैक्सन को लेकर बड़ा खुसाला किया है. मडोना का कहना है कि माइकल जैक्सन के साथ डेटिंग की थी. इतना ही नहीं उन्होंने जैक्सन के साथ जोरदार पप्पी-झप्पी यानि टंग इन माउथ किस भी की थी.
dailymail.co.uk के छपी खबर के मुताबिक जेम्स कॉर्ड के ‘द लेट लेट शो’ के कारपूल कराओके सेशन में मडोना ने यह बात कबूली है कि उन्होंने जैक्सन के साथ ‘टंग इन माउथ किस’ की थी. उन्होंने कहा है कि बेशक उन्होंने ऐसा किया है, लेकिन अभी तक इस बारे में बताने का मुझे मौका नहीं मिला.
उन्होंने यह भी कहा कि आज तक उनसे किसी ने इस बारे में नहीं पूछा था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहला कदम उन्होंने ही उठाया था, क्योंकि माइकल थोड़े शर्मीले थे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो एक तैयार साथी थे. इसके अलावा एक ग्लास चारडने (वाइट वाइन) लेने के साथ ही वो वो तैयार हो गए थे.