भारतीय निशानेबाज लक्ष्य ने 18 एशियाई खेलों में मेन्स ट्रैप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारत का निशानेबाजी में ये दूसरा मेडल है.
नई दिल्ली. 18वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत के लक्ष्य ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. एशियन गेम्स में आज भारत का निशानेबाजी में ये दूसरा पदक है. उन्होंने मेंस ट्रैंप इवेंट 50 में से 43 पॉइंट हासिल किए.
लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता। उन्होंने 48 का स्कोर किया। कांस्य पदक दक्षिण कोरिया के अहन डाएमयोंग के नाम रहा, जिन्होंने 30 का स्कोर किया।
निशानेबाजी में मानवजीत संधू भी मेडल की रेस में थे लेकिन अंतिम समय में वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। लेकिन लक्ष्य ने अंत तक हार नहीं मानी और सिल्वर मेडल जीता.
एशियन गेम्स 2018ः जानिए कौन हैं एशियाड में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दीपक कुमार