Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • इन 5 पॉइंट्स से जानें कि UPSC परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको क्या करना है और क्या नहीं

इन 5 पॉइंट्स से जानें कि UPSC परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको क्या करना है और क्या नहीं

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हर साल सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ सही रणनीति भी बनानी होती है. नीचें पढ़ें, UPSC परीक्षा में सफलता पाने के लिए वह पांच बातें जिनके जरिए आप अपने लक्ष्य को आसानी से भेद पाएंगे, साथ ही आप वह बातें भी जान पाएंगे कि इसकी तैयारी के दौरान आपको क्या नहीं करना है.

Advertisement
How to crack upsc civil services exam IAS IPS IFS Exams
  • August 20, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हर साल देश को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसे होनहार अधिकारी देता है. हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC की परीक्षा देते हैं जिनमें से महज एक हजार के करीब अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू आदि पर गौर करें तो आप जान पाएंगे कि यह वह लोग होते हैं जो अपनी ताकत और सीमाओं को बेहतर जानते हैं.

हर इंसान की कुछ अच्छी और कुछ बुरी आदतें होती हैं. व्यक्तित्व से जुड़ी विशेषताएं जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में हमारी मदद करती हैं. यूपीएससी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को ध्यान केंद्रित करने और प्रगतिशील दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. सही रास्ते पर चलते हुए जरा भी विचलन इसके परिणाम को बहुत प्रभावित कर सकता है. तो अब आपको बताते हैं इस परीक्षा में सफल होने के पांच सूत्र, साथ ही वह बातें जिनका इस परीक्षा के दौरान आपको खास ख्याल रखना है.

1- किसी भी विषय के बारे में जानने की रुचि होना
किसी भी विषय की गहराई को समझे बिना कोई भी उम्मीदवार UPSC परीक्षा को पास नहीं कर सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों के भीतर किसी भी विषय को जानने की जिज्ञासा ही उन्हें विशेष बनाती है. किसी मुद्दे के बारे में जानने की इच्छुकता ही एक छात्र को उसके कई अलग-अलग पहलुओं से वाकिफ कराती है और उसे समझने में मदद करती है. दिशाहीन होकर सिविल सर्विसेज़ की पढ़ाई का कोई महत्व नहीं है. जब तक आप अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों को जानने के इच्छुक नहीं होंगे तब तक आप अपनी अंतर्दृष्टि विकसित नहीं कर पाएंगे.

2- सीखने की चाह होना
इसका मतलब यह है कि किसी उम्मीदवार को किसी भी जानकारी की व्याख्या करते समय पूर्वाग्रहों और रूढ़िवादी सोच से भरी एक निश्चित मानसिकता अपने भीतर नहीं पैदा करनी होती है. चूंकि सीखना अध्ययन तक ही सीमित नहीं है, इसलिए इसे फिल्मों को देखकर, बातचीत, अकेले होने या एक साथ होने, प्यार में होने, ईर्ष्या होने और प्रतिद्वंद्वी होने के नाते अवलोकनों आदि से भी सीखा जा सकता है. वास्तव में यह विशेषता न केवल प्रशासक बनने से पहले परीक्षा उत्तीर्ण करने में उपयोगी साबित होती है, बल्कि यह निष्पक्ष निर्णय लेने में प्रशासनिक आधिकारियों का मार्गदर्शन करती है.

3- प्रशासक दृष्टिकोण का जरूरी होना
किसी भी राज्य में प्रशासन सूचना या ज्ञान से नहीं चलाया जाता है बल्कि यह रवैये से चलाया जाता है. यह किसी भी उम्मीदवार में सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है जिसे आंकने के लिए आयोग उम्मीदवारों का इंटरव्यू कराता है. अगर आपके पास ज्ञान का भंडार है लेकिन आपके अंदर प्रशासनिक दृष्टिकोण की कमी है तो आपका ज्ञान पूरी तरह से इस परीक्षा के लिए बेकार साबित हो सकता है. यही दोनों गुण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अति आवश्यक है.

4- खुद को समझने की क्षमता
इसका मतलब है कि आपको अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि परीक्षा की तैयारी की रणनीति बनाने और अध्ययन को अनुकूलित करने के लिए अपनी ताकत और कमजोरियों का ज्ञान होना आवश्यक है. आप टॉपर्स से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा बताई हुई राह पर चल सकते हैं. आत्म-समझ निर्णय लेने में दर्शाती है जैसे बेहतरीन किताबों का चयन, ट्रेनर अथवा संस्थान चुनना. किसी भी उम्मीदवार के लिए सफलता सुनिश्चित करने के लिए सही और गलत के बीच एक निष्कर्ष निकालने की उत्सुक योग्यता और क्षमता आवश्यक है.

5- लोगों के साथ खुद को जोड़ने की क्षमता
किसी भी UPSC उम्मीदवार को लोगों से जुड़ने की कला में माहिर होना चाहिए. अपनी इच्छा के अनुसार आप लोगों का चयन कर सकते हैं क्योंकि ऐसे लोगों के साथ जब आप वक्त बिताते हैं तो आपसी सीख, प्रेरणा और विचारों का आदान-प्रदान होता है.यह आपके बौद्धिक विकास में तो सहायक है ही साथ ही सामाजिक स्तर पर भी आपके काम आता है. उम्मीदवारों को नकारात्मक विचारों वाले लोगों से दूर रहना चाहिए. इसलिए, हमेशा उन मित्रों को चुनें जिनके साथ आप अध्ययन, सीखने और राय साझा करने के लिए बातचीत कर सकते हैं.

यूपीएससी उम्मीदवारों को लोगों को सुनने की कला में भी माहिर होना चाहिए. उम्मीदवारों को अपने गुस्से पर काबू रखना आना चाहिए. वही उन्हें अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय पहले उस विषय को गहराई से समझने के बाद ही उस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उम्मीदवारों को किसी भी विषय के बारे में स्वतः अनुमान या उसके बारे में जाने बगैर खुद राय बनाने से बचना चाहिए. उम्मीदवारों को अहंकार से भी दूर रहना चाहिए. अहंकार को कमजोर शख्स की पहचान भी कहा जाता है. अहंकारी व्यक्ति के कार्यों और बातचीत से इसकी पुष्टि हो जाती है. लिहाजा इन सभी अवगुणों से दूर रहते हुए और परिश्रम के साथ-साथ परीक्षा की सही रणनीति तैयार कर आप यूपीएससी की परीक्षा का अपना लक्ष्य आसानी से भेद सकते हैं.

UPSC Recruitment 2018: यूपीएससी साइंटिस्ट और ऑफिसर पदों के लिए 30 अगस्त से पहले करें आवेदन

Tags

Advertisement