INDvsENG: विराट कोहली ने फिर जड़ा शतक, बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम ने इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement
INDvsENG: विराट कोहली ने फिर जड़ा शतक, बनाया ये रिकॉर्ड

Admin

  • December 10, 2016 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम ने इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली है. इस शतक के साथ ही विराट ने रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. तीसरे दिन कप्तान कोहली ने इस साल टेस्ट करियर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
 
 
15वां शतक
एक के बाद एक रिकार्ड कायम करने वाले विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच टेस्ट करियर का 15वीं शतक जड़ा. इसके अलावा विराट ने वानखेड़े स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में एक साल में हजार रन और टेस्ट करियर में 4 हजार रन पूरे किए.
 
 
1000 रनों का आंकड़ा
1000 रन पूरे करने के साथ ही वह तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक साल में 1000 रन पूरे किए हैं. अपनी पारी में 35 रन बनाते ही कोहली ने 2016 में टेस्ट मैचों में 1000 रनों का आंकड़ा छूआ. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ा ऐसा कर चुके हैं.
 
 
4000 रन पूरे
इसके बाद 41 रन बनाने के साथ ही कोहली ने टेस्ट करियर में अपने 4 हजार रन भी पूरे कर लिए. कोहली ने 52 मैचों 14 अर्धशतक और 15 शतक की बदौलत 48.78 के औसत से ये रन बनाए हैं. कोहली ने 89वीं इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की है. भारत की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज 4 हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने 79 इनिंग खेलकर यह कारनामा कर दिखाया था.

Tags

Advertisement