केरल में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. मदद के लिए भी देशभर से हाथ बढ़ रहे हैं. हर कोई बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है. ऐसे में पेटीएम के अरबपति सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी राहत कोष के लिए दान दिया है. लेकिन दान देकर वे ट्रोल हो रहे हैं.
नई दिल्ली. केरल में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह तबाह है. बाढ़ प्रभावित केरल के लोगों की मदद के लिए देशभर से मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार के अलावा अधिकांश राज्यों की सरकारें भी केरल को आर्थिक मदद कर रही हैं. हनान हामिद नाम की 21 साल की केरल की ही रहने वाली लड़की 1.5 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर चर्चाओं में है. इस बीच पेटीएम के अरबपति सीईओ विजय शेखर शर्मा भी राहत कोष के लिए दान देकर चर्चाओं में हैं.
जहां मछली बेचकर गुजारा करने वाली हनान हामिद ने अपनी तमाम जमापूंजी यानि 1.5 लाख रुपये आपदा पीड़ितों के लिए दान कर दिए हैं वहीं पेटीएम के अरबपति विजय शेखर शर्मा ने बाढ़ राहत कोष में 10 हजार रुपये जमा किए हैं. विजय शेखर शर्मा ने 10 हजार रुपये दान देकर इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. विजय शेखर शर्मा ने स्क्रीनशॉट शेयर कर अन्य लोगों से भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.
लोग विजय शेखर शर्मा के इस दान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो विजय शेखर शर्मा के ट्वीट को शेयर करते हुए यहां तक लिख दिया है कि इससे तुम्हारे बच्चे भी शर्मिंदा होंगे. लोग पेटीएम व अन्य ऐप्स के माध्यम से भी बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि दे रहे हैं. 18 अगस्त को पेटीएम ने खुद ट्वीट किया है कि लोग 48 घंटे से कम समय में 10 करोड़ से ज्यादा रुपये पेटीएम के माध्यम से केरल बाढ़ राहत कोष में जमा करा चुके हैं.
बता दें कि बाढ़ की मार झेल रहे केरल की लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड के स्टार्स भी बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, डायरेक्टर प्रियदर्शन आदि भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों ने अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का फैसला किया है.
We are extremely proud to announce that we have received contributions of INR 10 Crore+ in less than 48 hours from more than 4 lakh Paytm users across India for #KeralaFloodRelief 🙏#IndiaForKerala 🇮🇳
— Paytm (@Paytm) August 18, 2018
@vijayshekhar you are one disgusting person. I hope your children feel ashamed of you.
That's all I wanted to say. Bye.#KeralaFloods #KeralaFloodRelief pic.twitter.com/NciiP3nLjd
— SLW (Long Live Democracy!) (@SanghiLiveWire) August 18, 2018
So you have earned more than what you have donated. Good business tactics
— Prem Babel (@prembabel) August 18, 2018
Oh hell!!! This is the lowest low, using a calamity to gain mileage for his brand. @vijayshekhar Shame on you.
— Himika Chaudhuri (@himikac) August 18, 2018
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एश्वर्या राय बच्चन बढ़ाए हाथ, लोगों से की ये अपील
तुमने बीफ खाया, अब सजा दे रहा भगवान, केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए लोगों ने किए शर्मनाक ट्वीट