Asian Games 2018 में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले बजरंग पूनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने बधाई दी है. अनिल विज ने तीन करोड़ रुपये ईनाम देने का ऐलान दिया है.
जकार्ताः जकार्ता-पालेमबांग एशियन गेम्स के पहले दिन भारतीय दल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 18वें एशियाई खेलों में पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया. रविवार को गेम्स के पहले दिन पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम के फाइनल मुकाबले में जापान के ताकातानी को 11-8 के अंतर से मात देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया. बजरंग पूनिया के प्रदर्शन से खुश होकर हरियाणा के स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनिल विज ने उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. बजरंग पूनिया ने यह मेडल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बजरंग ने शुरुआत काफी आक्रामक की थी और उन्होंने आते ही 6-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए एक समय स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया था और इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. लेकिन बजरंग पूनिया ने मैच में वापसी करते हुए जापान के पहलवान को मात देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया. सेमीफाइनल में बजरंग ने मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया था.
बजरंग पूनिया ने इंचियोन-2014 में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था. इस बार वह अपने पदक का रंग बदलने में कामयाब रहे. इससे पहले एशियन खेलों में 2018 में भारत ने पहले दिन अपना पहला पदक शूटिंग में हासिल किया. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 429.9 का स्कोर बनाया था.
#AsianGames का गोल्ड मैडल 🥇मैं स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूँ । नमन 🙏 pic.twitter.com/E28fQcKx2g
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 19, 2018
Congratulations @BajrangPunia for the memorable victory in the 65 kg freestyle wrestling. This win is even more special because it is India's first Gold in the @asiangames2018. Best wishes for your future endeavours. #AsianGames2018
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2018
Congratulated @BajrangPunia on his wonderful Gold win in the 65 kg freestyle wrestling on telephone. It's heartening to see our sportpersons bringing laurels to the country. We will continue to provide the infrastructure and encourage them as much as possible. #AsianGames2018
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 19, 2018
Congratulations to Bajrang Punia for winning medal in wrestling in #AsianGames2018 . Haryana Government will honour him with Rs 3 Crore of cash award, tweets Haryana Sports Minister Anil Vij (file pic) pic.twitter.com/ZQpKIckXnb
— ANI (@ANI) August 19, 2018