नई दिल्ली. नोटबंदी के 32वें दिन बाद भी चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाने के बाद आम लोग काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है हालांकि 15 दिसंबर तक कुछ जगहों पर अभी भी 500 के पुराने नोट चलेंगे.
15 दिसंबर तक कहां-कहां चलेंगे पुराने नोट ?
- सरकारी अस्पताल, दवा की दुकान, रसोई गैस के सिलेंडर की खरीद, रेलवे काउंटर से टिकट की खरीद सकेंगे.
- रेल यात्रा के दौरान आप कैटरिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- को-ऑपरेटिव में 5000 की खरीद तक, सरकारी अधिकृत डेयरी बूथ, सरकारी बसों में टिकटी की खरीद, शमशान घाट, मैट्रो टिकट खरीद और 500 तक का प्री पेड टॉप अप
- राज्य बसों में भी चलेंगे 500 के पुराने नोट, किसी मेमोरियल की एंट्री फीस, केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों की फीस, बिजली पानी का बिल, सरकारी स्कूलों की 2000 तक की फीस
शनिवार, रविवार और सोमवार तक बैंक बंद हैं जिसके कारण लोग और कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे लाइन में लगने के लिए मजबूर हैं. क्योंकि 10 दिसंबर यानी आज इस महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक की छुट्टी रहेगी, 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को ईद-ए-मिलाद पर बैंकों में छुट्टी होगी.
सरकारी बस, रेलवे स्टेशन और मेट्रों में अब यानी 10 दिसंबर के बाद से 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. पहले सरकार ने लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए 500 के पुराने नोटों के इस्तेमाल पर 15 दिसंबर तक की छूट दी गई थी, इसमें बस में, रेलवे काउंटर से और मैट्रो टिकट खरीद भी शामिल थीं, जिसे अब हटा दिया गया है.
दो दिसंबर यानी शुक्रवार की मध्यरात्री के बाद से 500 के पुराने नोटों को पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेंगे. चुनंदा जगहों और कुछ जरुरी सेवाओं में 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक मान्य थे, लेकिन पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में ये छूट मान्य नहीं है और 1000 के नोट यहां पहले से ही बंद हैं.