दिल्ली ACB चीफ का आदेश, बिना पूछे न दर्ज हो FIR!

एक निजी न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ मुकेश मीणा ने एसीबी में तैनात अफसरों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है अफसर बिना उनसे पूछे कोई FIR या जांच न करें. एसीबी चीफ मुकेश मीणा का ये आदेश एसीबी के एडिशनल कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को दिया गया है.

Advertisement
दिल्ली ACB चीफ का आदेश, बिना पूछे न दर्ज हो FIR!

Admin

  • June 19, 2015 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. एक निजी न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ मुकेश मीणा ने एसीबी में तैनात अफसरों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है अफसर बिना उनसे पूछे कोई FIR या जांच न करें. एसीबी चीफ मुकेश मीणा का ये आदेश एसीबी के एडिशनल कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को दिया गया है.

ख़ास बात ये है कि ये आदेश गुरुवार को ही उस समय जारी हुआ, जब एसीबी चीफ मुकेश मीणा पर करप्शन के आरोप में ही FIR दर्ज होने की खबर चल रही है. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि अपने खिलाफ FIR रोकने की मंशा से मीणा ने ऐसा आदेश क्यों जारी किया और ऐसा आदेश कितना संवैधानिक है.

Tags

Advertisement