Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 127 किलो सोना और 106 करोड़ काला धन रखने वाले जयललिता को खिलाने आए थे ‘प्रसाद’

127 किलो सोना और 106 करोड़ काला धन रखने वाले जयललिता को खिलाने आए थे ‘प्रसाद’

आयकर विभाग ने चेन्नई में तीन व्यापारियों के यहां छाप मारा हैं. इस छापे में अब तक 106 करोड़ रुपए कैश और 127 किलो सोना की बरामदगी हो चुकी है.

Advertisement
  • December 9, 2016 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: आयकर विभाग ने चेन्नई में तीन व्यापारियों के यहां छाप मारा हैं. इस छापे में अब तक 106 करोड़ रुपए कैश और 127 किलो सोना की बरामदगी हो चुकी है. 
 
आयकर विभाग के कुल 100 अधिकारियों ने पूर्व सूचना के आधार पर चेनाई और वेल्लोर में कुल आठ जगहों पर छापे मारे. विभाग की तरफ से बरामद की गई राशि में 10 करोड़ रुपए नए नोटों के रूप में प्राप्त हुए है.
 
आयकर विभाग ने कथित रूप से बालू की माइनिंग में लिप्त दो व्यापारियों शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और उनके एजेंट के रूप में काम करने वाले प्रेम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
 
शेखर रेड्डी दक्षिण के सबसे अमीर मंदिरों में से एक तिरुमाला मंदिर के ट्रस्टियों में से एक है. वह पिछले महीने तामिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के लिए अपोलो अस्पताल में मंदिर का प्रसाद ले कर पहुंचा था.
 
बताया जा रहा है कि शेखर रेड्डी की तमिलनाडु में कई नेताओं और मंत्रियों तक पहुंच थी. आयकर विभाग इस मामले में अब और सघन जांच कर रहा है.

Tags

Advertisement