Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरकार बोलने नहीं दे रही, अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा: राहुल गांधी

सरकार बोलने नहीं दे रही, अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दे रही है, अगर बोलने दिया जाए तो वह ऐसी बात बोलेंगे कि भूकंप आ जाएगा.

Advertisement
  • December 9, 2016 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दे रही है, अगर बोलने दिया जाए तो वह ऐसी बात बोलेंगे कि भूकंप आ जाएगा.
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार चर्चा से भाग रही है, मुझे लोसकभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है. अगर मुझे बोलने दिया जाएगा तो आप देखिएगा कि मेरे बोलने से भूकंप ही आ जाएगा.’ राहुल गांधी ने यह बात संसद के बाहर कही.
 
‘नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला’
उन्होंने कहा कि नोटबंदी भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘नोटबंदी भारत के इतिहास का सबसे बढ़ा स्कैम है, मैं लोकसभा में बोलना चाहता हूं, वहां सब बताउंगा.’
 
‘मैं बोलुंगा तो पीएम मोदी बैठ नहीं पाएंगे’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी पूरे देश में बोल रहे हैं, लेकिन लोकसभा में आने से क्यों डर रहे हैं. इतनी घबराहट क्यों हैं उन्हें. अगर वह सदन में आते हैं तो मैं जो भी बोलूंगा उसे सुनकर मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे.
 
उन्होंने कहा कि एक महीने से कोशिश की जा रही है कि नोटबंदी पर चर्चा हो, बहस हो. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.’
 
संबित पात्रा ने दिया जवाब
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष की वजह से संसद में काम नहीं हो पा रहा है और वे हमें दोष दे रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
 
बता दें कि जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है विपक्ष रोज ही नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा कर रहा है. विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी नोटबंदी पर सदन में आकर भाषण दें. आज फिर नोटबंदी पर संसद में हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. बाद में राज्यसभा को 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Tags

Advertisement