CM बदलने की MGP की मांग पर पारसेकर बोले, BJP के पास बहुमत है

महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) की तरफ से गोवा में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को हटाने की मांग तेज होने के बाद अब पारसेकर ने खुद जवाब दे दिया है.

Advertisement
CM बदलने की MGP की मांग पर पारसेकर बोले, BJP के पास बहुमत है

Admin

  • December 9, 2016 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) की तरफ से गोवा में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को हटाने की मांग तेज होने के बाद अब पारसेकर ने खुद जवाब दे दिया है.
 
पारसेकर ने कहा है कि गोवा में बीजेपी बहुमत में है. उन्होंने कहा, ‘गोवा में बीजेपी बहुमत में है. हम MGP का नेता तय नहीं करते इसलिए उन्हें बीजेपी का नेता बताने की जरूरत नहीं है.’
 
क्या है मामला ?
गोवा में बीजेपी पर गहरा संकट मंडराता दिखाई दे रहा है. सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने सीएम को हटाने की मांग उठानी शुरू कर दी है. एमजीपी का कहना है कि सीएम को बदला जाए तभी बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रह सकता है.
 
एमजीपी विधायक लावू मामलेदार का कहना है कि वह चाहते हैं कि गोवा का सीएम बदला जाए. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि बीजेपी गोवा में CM बदले. हमें सक्षम नेता चाहिए. तभी हम राज्य में पार्टी के साथ गठबंधन जारी रख पाएंगे.’
 
एमजीपी चीफ दीपक धवलीकर का कहना है कि वह लक्ष्मीकांत पारसेकर के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते. धवलीकर ने कहा, ‘हम लक्ष्मीकांत पारसेकर के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते. हम BJP से इस बारे में बात करेंगे.’
 
मनोहर पर्रिकर हैं MGP की पसंद
धावलिकर ने पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति की मीटिंग के बाद कहा है कि उन्होंने साल 2012 में मनोहर पर्रिकर को बीजेपी का नेता देखते हुए गठबंधन किया था, लेकिन अगर पारसेकर ही बीजेपी के विधायी दल के नेता बने रहते हैं तो एमजीपी अगले साल होने वाले चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन जारी नहीं रखेगी.

Tags

Advertisement