Birthday Special: ..तो इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा बन गए बॉलीवुड के पॉपुलर ‘खलनायक’

आज हिन्दी सिनेमा ने महानायक के शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है. एक्टर और सांसद सिन्हा आज 71 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 9 दिसंबर 1945 को पटना, बिहार में हुआ था.

Advertisement
Birthday Special: ..तो इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा बन गए बॉलीवुड के पॉपुलर ‘खलनायक’

Admin

  • December 9, 2016 4:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आज हिन्दी सिनेमा ने महानायक के शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है. एक्टर और सांसद सिन्हा आज 71 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 9 दिसंबर 1945 को पटना, बिहार में हुआ था.
 
शत्रुघ्न ऐसे कलाकार हैं, जिसने पहले रुपहले पर्दे पर खलनायक बनकर लोगों का दिल जीता और फिर नायक बनकर सिल्वर स्क्रीन पर चमके. आइए आपको बताते हैं शत्रुघ्न सिन्हा…
 
  • कम ही लोग जानते हैं कि बिहारी बाबू के नाम के पीछे ‘रामायण’ से जुड़ी एक खास बात है, अपने चार भाई राम, लक्ष्मण, भरत में सबसे छोटे हैं शत्रुघ्न हैं. 
  • शत्रुघ्न सिन्हा को बॉलीवुड में पहला मौका देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में मिला था. लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म साल 1969 में आई फिल्म ‘साजन’ को माना जाता है.
  • शत्रुघन के डॉयलॉग डिलीवरी एकदम मुंहफट शैली की रही है. यही वजह है कि उन्हें बड़बोला एक्टर घोषित कर दिया गया. उनके मुंह से निकलने वाले शब्द बंदूक की गोली के समान होते थे, इसलिए उन्हें शॉटगन का टाइटल भी दे दिया गया.
  • शत्रुघन के चेहरे के एक गाल पर कट का लम्बा निशान है. यह निशान उनकी खलनायकी का प्लस पाइंट बन गया. शत्रुघ्न ने अपने चेहरे के एक्सप्रेशन में इस ‘कट’ का जबरदस्त इस्तेमाल कर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
  • अपनी कड़क आवाज और चाल-ढाल की वजह से शत्रुघन दर्शकों की पसंद बन गए. शत्रुघन आए तो हीरो बनने लेकिन सिनेमा ने उन्हें खलनायक की बना दिया. इसके बाद वो हीरो की एक्टिंग करके भी लोगों को इम्प्रेस कर दिया.

  • शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व मिस यंग इंडिया ‘पूनम सिन्हा’ के साथ शादी रचाई. शत्रुघ्न ने पूनम को चलती हुई ट्रेन में फिल्म ‘पाकीजा’ के डायलॉग ‘अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा…’ को कागज पर लिखकर प्रोपोज किया था. शादी के बाद उनके दो बेटे लव, कुश और एक बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हैं
  • इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक रजनीकांत ने यह बात कबूल की थी शत्रुघ्न सिन्हा का मेनेरिज्म उन्हें बहुत पसंद है. दोनों एक्टर ने फिल्म असली नकली में एक साथ काम भी किया है. 
  • शत्रु ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया. बिहारी बाबू यूनियन मिनिस्टर रहे हैं और वर्तमान में बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सासंद हैं
 

Tags

Advertisement