दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको ने 2016 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान कथाकार कमलाकांत त्रिपाठी को देने का ऐलान किया है. 31 जनवरी को दिल्ली में त्रिपाठी को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र के साथ 11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा.
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको ने 2016 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान कथाकार कमलाकांत त्रिपाठी को देने का ऐलान किया है. 31 जनवरी को दिल्ली में त्रिपाठी को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र के साथ 11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा.
‘अंतराल’ और ‘जानकी बुआ’ नाम से दो कहानी संग्रह के रचनाकार त्रिपाठी ने किसान आंदोलन को केंद्र में रखकर ‘पाहीघर’ और ‘बेदखल’ टाइटल से दो उपन्यास भी लिखे हैं. एक और उपन्यास छपकर आने वाला है.
साहित्य के जरिए ग्रामीण और कृषि जीवन को सामने लाने वाले को मिलता है ये सम्मान
देवी प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, नरेश सक्सेना, ममता कालिया और दिनेश कुमार की सदस्यता वाले निर्णायक मंडल ने त्रिपाठी की साहित्य साधना और साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए उनका चयन किया है.
इफको के एमडी डा. यूएस अवस्थी ने त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा है कि साहित्य के जरिए ग्रामीण और कृषि जीवन से जुड़ी समस्या, आकांक्षा और संघर्ष को सामने लाने वाले एक रचनाकार को हर साल यह सम्मान दिया जाता है.
2011 से शुरू हुआ यह सालाना सम्मान अब तक विद्यासागर नौटियाल, शेखर जोशी, संजीव, मिथिलेश्वर और अष्टभुजा शुक्ल को दिया जा चुका है.