Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली सरकार ने शिक्षकों की सैलरी में किया भारी-भरकम इजाफा

दिल्ली सरकार ने शिक्षकों की सैलरी में किया भारी-भरकम इजाफा

दिल्ली सरकार ने गेस्ट शिक्षकों को नए साल का तोहफा दिया हैं. सरकार ने आज हुई कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में पढ़ा रहे गेस्ट शिक्षकों की सैलरी 90 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया हैं.

Advertisement
  • December 8, 2016 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गेस्ट शिक्षकों को नए साल का तोहफा दिया हैं. सरकार ने आज हुई कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में पढ़ा रहे गेस्ट शिक्षकों की सैलरी 90 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया हैं.
 
दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास करने वाले गेस्ट शिक्षकों के वेतन में 90 फीसदी और सीटीईटी ना पास करने वाले गेस्ट टीचरों की सैलरी में 44 फीसदी का इजाफा किया जाएगा.
 
इस फैसले के बाद अब सीटीईटी पास शिक्षकों का वेतन 33200 रुपए, टीजीटी पास शिक्षकों को 33120 रुपए और पीजीटी पास शिक्षकों का मासिक वेतन 34,100 रुपए हो जाएगा. इससे पहले इस गेस्ट शिक्षकों को 17500 रुपए मासिक वेतन मिलता था.  
 
दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट शिक्षकों की कुल संख्या लगभग 17000 है. दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि सरकार ने इस फैसले की फाइल उपराज्यपाल को भेज दी हैं अगर उन्होंने ये फाइल पास कर दी थी तो दिल्ली के सभी गेस्ट शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन अगले महीने से मिलना शुरू हो जायेगा.
 
उन्होंने कहा जिन गेस्ट शिक्षकों ने सीटीईटी नहीं पास किया है ऊन्हे भी 25000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. अगर वह सीटीईटी की परीक्षा पास कर लेते है तो उनका वेतन भी बढ़ा दिया जाएगा.

Tags

Advertisement