Advertisement

अब घर कैश मंगवाने के लिए बुक करें OLA कैब

नोटबंदी के बाद से कई ई-वालेट और कई स्टार्टअप कंपनियों ने लोगो को राहत पहुंचाने की कोशिश में नए नए ऑफर पेश किये हैं. इसमें एटीएम की लाइन में लगने के लिए लड़के उपलब्ध कराने से लेकर घर पैसा पहुंचाने तक की सेवा शामिल थी.

Advertisement
  • December 8, 2016 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से कई ई-वालेट और कई स्टार्टअप कंपनियों ने लोगो को राहत पहुंचाने की कोशिश में नए नए ऑफर पेश किये हैं. इसमें एटीएम की लाइन में लगने के लिए लड़के उपलब्ध कराने से लेकर घर पैसा पहुंचाने तक की सेवा शामिल थी.
 
इस फेहरिस्त में अब ओला कैब का भी नाम शामिल हो गया है. दरअसल अब ओला कैब्स आपके घर तक कैश पहुंचाने का काम करेंगी. इसके लिए कंपनी ने यस बैंक के साथ सांझेदारी भी की है. यस बैंक ओला कैब्स में  माइक्रो एटीएम की सुविधा देगा. जिसकी मदद से लोगों के घरों तक पैसा भिजवाया जा सकेगा.
 
इस बारे में यस बैंक के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं भारत के प्रमुख अधिकारी रजत मेहता ने बताया है कि ‘यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.’
 
बताया गया है कि दोनों ही ओर से तैयारियां पूरी हैं. दोनों ही इस सुविधा को शुरू करने के अंतिम चरण में हैं और इस सेवा की शुरूआत में  हफ्ते भर या ज्यादा से ज्यादा 10 दिन का समय लगेगा. 
 
कौन निकाल पायेगा कैश
इस सुविधा का लाभ किसी भी बैंक का ग्राहक उठा सकेगा. ऐसे में हो सकता है कि एटीएम और बैंकों के आगे अभी भी जो लाइने देखने को मिल रही हैं वह अब खत्म हों. माइक्रो एटीएम मशीन में आपको अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा और अंगूठे के निशान को फिंगरप्रिंट स्कैनर से लगा कर आप दिन भर में 2000 रूपये की राशि निकाल पाएंगे.
 

Tags

Advertisement