Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • … तो इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहें हैं शेखर सुमन

… तो इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहें हैं शेखर सुमन

बॉलीवुड अभिनेता और टीवी जगत के जाने - माने स्टार शेखर सुमन एकबार फिर से छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. जी हां, शेखर सुमन टीवी शो 'सक्सेस स्टोरिज' को होस्ट करते नजर आएंगे.

Advertisement
  • December 8, 2016 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता और टीवी जगत के जाने – माने स्टार शेखर सुमन एकबार फिर से छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. जी हां, शेखर सुमन टीवी शो ‘सक्सेस स्टोरिज’ को होस्ट करते नजर आएंगे.
 
खबरों की मानें तो शेखर सुमन की मेजबानी वाला यह टीवी शो अगले साल जनवरी से प्रसारित होने जा रहा है, जिसके निर्माता गुरुदेव अनेजा और निर्देशक वरुन मिद्धा हैं. शेखर इस शो में फिल्मों, रियल एस्टेट और शिक्षा जगत से जुड़े दिग्गज लोगों के अनुभव, खुशी और दुख को शेयर करते हुए नजर आएंगे. जिससे की दर्शकों को इनसे प्रेरणा मिलेगी. बता दें कि शेखर सुमन इससे पहले लोकप्रिय शो ‘मूवर्स एंड शेकर्स’ की मेजबानी भी कर चुके हैं.
 
शेखर सुमन जैसा होस्ट कोई नहीं
निर्माता गुरदेव अनेजा का कहना है कि शेखर सुमन जैसा होस्ट कोई नहीं हो सकता है, क्योंकि वो अच्छी तरह से जानते हैं कि लोगों से कैसे, क्या और कब बात करनी है,वे अच्छी तरह जानते है. जोकि इस शो के लिए जरुरी है.
 
वहीं निर्माता वरुन मिद्धा ने शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह एक अलग तरह का शो है. यह शो उन लोगों के बारे में है, जिन्होंने अपने पेशेवर क्षेत्रों में बिना किसी मजबूत पृष्ठभूमि और सहायता के अपने बलबूते ऊंचाई की बुलंदियों को हासिल किया है.

Tags

Advertisement