Moto g4 plus का प्रीमियम वेरिएंट होगा Moto M, 13 दिसम्बर को भारत में होगा लॉन्च

13 दिसम्बर को लेनोवो मोटोरोला का मोटो एम स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी. इसका लॉन्च इवेंट मुम्बई में होगा और इस ईवेंट में मोटो एम स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Moto g4 plus का प्रीमियम वेरिएंट होगा Moto M, 13 दिसम्बर को भारत में होगा लॉन्च

Admin

  • December 8, 2016 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  13 दिसम्बर को लेनोवो मोटोरोला का मोटो एम स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी. इसका लॉन्च इवेंट मुम्बई में होगा और इस ईवेंट में मोटो एम स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा.
 
पिछले महीने मोटो एम से जुड़ा एक टीज़र लेनोवो ने भारत के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था. चीन में इस स्मार्टफोन को नवम्बर में ही लॉन्च किया जा चुका है. चीन में इस स्मार्टफोन को लेनोवो ने 1,999 चीनी युआन में लॉन्च किया था भारत में भी करीब 19,700 रुपये के आस पास ही इस फोन की कीमत रह सकती है.
 
यह फोन मोटो जी4 प्लस का ही प्रीमियम वेरिएंट माना जा रहा है. इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन जी4 प्लस जैसे ही बताये गए हैं. इसमें फर्क सिर्फ मेटल बॉडी और एमोलेड डिस्प्ले का है. इसके अलावा इसमें फ्रंट कैमरा 5 की जगह 8 मेगापिक्सल का होगा. इस नए स्मार्टफोन में मोटो जी4 प्लस से ज्यादा 3050 एमएएच की बैटरी होगी.
 
यह हैं स्पेसिफिकेशन 
 
इस स्मार्टफोन में आपको 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर सीपीयू मिलेगा. इस फोन में 4 जीबी की रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की मिलेगी. इसमें स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली है.
 
कैमरा की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसमें दी गयी 3050 एमएएच की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ काम करेगी.

Tags

Advertisement