Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Atal Bihari Vajpayee Funeral Highlights: अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार, बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी मुखाग्नि

Atal Bihari Vajpayee Funeral Highlights: अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार, बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी मुखाग्नि

Atal Bihari Vajpayee Highlights: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने स्मृति स्थल पर उन्हें मुखाग्नि दी है. दोपहर करीब 1 बजे वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय से निकलकर इंडिया गेट से होते हुए स्मृति स्थल पहुंची थी. जहां देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बड़े लोगों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
atal bihari vajpayee funeral live
  • August 17, 2018 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी है. अटल जी की अंतिम यात्रा के दौरान सड़कों पर लाखो की तादाद में लोग सड़कों पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अटल जी की अंतिम यात्रा में पीछे-पीछे चल रहे थे. अटल जी की अंतिम यात्रा डीडीयू  मार्ग से होते हुए अंतिम यात्रा मध्य दिल्ली के अलग-अलग रास्तों से होती हुई राजघाट के पास बने स्मृति स्थल तक पहुंची थी. आज सुबह वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके निवास कृष्ण मेनन मार्ग से बीजेपी हेडक्वॉटर्स लाया गया, जहां तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद अटल जी की अंतिम यात्रा स्मृति स्थल पहुंची. जहां देश के राष्ट्रपति समेत सभी बड़े लोगों ने अटल जी को श्रद्धांजलि  दी.

गौरतलब है कि अटल जी की समाधि अंतिम संस्कार के बाद शांति वन और विजय घाट के बीच बनाई जाएगी. उनकी समाधि दो पूर्व प्रधानमंत्रियों- जवाहर लाल नेहरू (शांति वन) और लाल बहादुर शास्त्री (विजयघाट) की समाधियों के बीच बनाई जाएगी. केंद्र सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक रखा है और शुक्रवार को सभी कॉलेज और अॉफिस बंद कर दिए गए हैं.

इन रास्तों से गुजरी शवयात्रा: पूर्व पीएम की आखिरी यात्रा कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, जनपथ से विंडसर प्लेस, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागन से शाहजहां रोड, राजपथ पर मान सिंह रोड से सी-हेक्सागन तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग पर फिरोजशाह रोड, कॉपरनिकस मार्ग, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, तिलक मार्ग, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, भैरो मार्ग टी पॉइंट से बहादुरशाह जफर मार्ग से इंडिया गेट तक, आईपी मार्ग से डीडीयू मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आईजी स्टेडियम टी पॉइंट से यमुना बाजार, दिल्ली गेट से छत्ता रेल, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर शांति वन पहुंची है. 

गुरुवार शाम दिल्ली के एम्स में अटल जी का निधन हुआ था. वह 93 साल के थे. वाजपेयी जी डिमेंशिया नाम की बीमारी के कारण 11 जून से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है. निधन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का  पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर लाया गया था, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चीफ सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यहां पढ़ें Atal Bihari Vajpayee Funeral Live Updates:

-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने स्मृति स्थल पर उन्हें मुखाग्नि दी है.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बाद भूटान नरेश, बांग्लादेश के विदेश मंत्री, नेपाल के विदेश मंत्री, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, पाक कानून मंत्री  लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष  अमित शाह, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी है.

-उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने स्मृति स्थल पर दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है. जिनके बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी है. 

-स्मृति स्थल पर तीनों सेना प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है. कुछ ही देर में अटल जी का अंतिम संस्कार होगा. 

– स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी जी का पार्थिव शरीर पहुंचने पर उनके समर्थक नारे लगा रहे हैं. अटल जी के सम्मान में सेना के जवानों मे परेड की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर समेत कई कांग्रेस नेता स्मृति स्थल पहले से ही पहुंच चुके हैं. 

-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल पहुंच चुका है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज नेता स्मृति स्थल पर पहले से ही मौजूद हैं. लाखों की तादाद में लोग अटल जी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर स्मृति स्थल पहुंचे हैं. पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता अटल जी के पार्थिव शरीर के साथ हैं.

-नई दिल्ली में स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में अपना ध्वज आधा झुका दिया है.

-पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. वह भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

-अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा दिल्ली गेट को पार कर चुकी है.यहां से राजघाट होते हुए शवयात्रा शांति वन स्थित स्मृति स्थल जाएगी, जहां पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

-अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में लाखों की तादाद में लोग मौजूद हैं. सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. पुुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग की हुई है. शव यात्रा इंडिया गेट तक पहुंच चुकी है. यह दूरी करीब 4 किलोमीटर की है.

-पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का शव अंतिम संस्कार के लिए बीजेपी हेडक्वॉटर्स के निकल चुका है. उनकी अंत्येष्टि शाम 4 बजे राजघाट के पास स्थित स्मृति स्थल में की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शव यात्रा में पीछे-पीछे चल रहे हैं.

-सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने कहा कि यह अटलजी की खासियत थी कि वह राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों के कारण इंसानियत को नुकसान पहुंचने नहीं देते थे. एेसे ही सिद्धांतों की आज देश को जरूरत है.

-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी हेडक्वॉटर्स पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

-बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हमन महमूद अली, नेपालके विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गयावली और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल ने भी दिल्ली आकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

-बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ बेटी प्रतिभा आडवाणी भी थीं. वाजपेयी के निधन पर आडवाणी ने कहा था- मेरा सीनियर मेरा यार चला गया.

-कृष्ण मेनन मार्ग से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय लाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर व अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी दी पू्र्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि. बुधवार को पीएम ने कहा था, एेसा लग रहा है जैसे सिर से पिता का साया उठ गया हो.

योगी आदित्यनाथ बोले- अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को यूपी की हर नदी में प्रवाहित किया जाएगा

Delhi Traffic Advisory: वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि के लिए बंद रहेंगी दिल्ली की 25 सड़कें, रूट डायवर्जन फुल लिस्ट

https://www.youtube.com/watch?v=CTotLKhiq9Q

Tags

Advertisement