Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जवाब तो देना होगा: कोहरे के आगे घुटने क्यों टेक देती हैं ट्रेनें और उड़ानें?

जवाब तो देना होगा: कोहरे के आगे घुटने क्यों टेक देती हैं ट्रेनें और उड़ानें?

ठंड आई है, कोहरा आया है और फिर वही पुरानी मुसीबत लाया है. ट्रेनें लेट हैं, फ्लाइट लेट हैं और यात्री परेशान हैं. दिल्ली एनसीआर में आज घना कोहरा छाय़ा था. दिल्ली में राजपथ पर तो विजिबिलिटी शून्य थी. वही इंडिया गेट पर बिजिबिलिटी बीस मीटर तक थी.

Advertisement
  • December 7, 2016 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ठंड आई है, कोहरा आया है और फिर वही पुरानी मुसीबत लाया है. ट्रेनें लेट हैं, फ्लाइट लेट हैं और यात्री परेशान हैं. दिल्ली एनसीआर में आज घना कोहरा छाय़ा था. दिल्ली में राजपथ पर तो विजिबिलिटी शून्य थी. वही इंडिया गेट पर बिजिबिलिटी बीस मीटर तक थी. 
 
सड़क पर रफ्तार थमी तो थी ही लेकिन ट्रेनों और फ्लाइट्स का तो इससे भी बुरा हाल था. स्थिति यह है कि 81 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 21 को रीशेड्यूल किया गया है और 3 ट्रेनें रद्द हुई हैं. वहीं, हवाई सफर की बात करें, तो 8 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं और 5 घरेलू उड़ानें देरी से चल रही हैं.
 
अब सवाल ये है कि कोहरे के आगे क्यों घुटने टेक देती हैं ट्रेनें और उड़ानें? तकनीकी तौर पर इतना कमजोर क्यों है हमारा सिस्टम? कोहरे की मार से थमती रफ्तार को कब और कैसे मिलेगी निजात? वहीं, जब कोहरे पर कंट्रोल नहीं तो पटरियों पर कैसे दौड़ेंगी बुलेट ट्रेन? इन्हीं सवालों के जवाब पाने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का शो ‘जवाब तो देना होगा’.
पूरा शो वीडियो में देखें

Tags

Advertisement