Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीमारी से जूझ रहीं सुषमा मदद करने में नहीं हैं पीछे, ईजिप्ट की बीमार महिला को दिलाया वीजा

बीमारी से जूझ रहीं सुषमा मदद करने में नहीं हैं पीछे, ईजिप्ट की बीमार महिला को दिलाया वीजा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही एम्स में भर्ती हैं लेकिन अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वह अब भी लोगों की मदद कर रही हैं. एक पीएचडी स्कॉलर को आॅस्ट्रेलिया का वीजा दिलाने में मदद करने के बाद उन्होंने ईजिप्ट की रहने वाली एक 500 किलो की महिला को भारत का मेडिकल वीजा दिलाया है.

Advertisement
  • December 7, 2016 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही एम्स में भर्ती हैं लेकिन अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वह अब भी लोगों की मदद कर रही हैं. एक पीएचडी स्कॉलर को आॅस्ट्रेलिया का वीजा दिलाने में मदद करने के बाद उन्होंने ईजिप्ट की रहने वाली एक 500 किलो की महिला को भारत का मेडिकल वीजा दिलाया है. 
 
36 साल की बीमार एमान अहमद को सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद कायरो में भारतीय दूतावास से मेडिकल वीजा जारी किया गया है. 5 दिसंबर को एमान के डॉक्टर मुफ्फी लक्डावाला ने सुषमा को ट्वीट करके वीजा दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया था. एमान को पहले वीजा देने से इनकार कर दिया गया था. 
 
कुछ घंटों में मिला वीजा
मुफ्फी ने ट्वीट किया था, ‘मैडम, एमान अहमद (ईजीप्ट) 500 किलो ने खुद को बचाने के लिए मुझसे अनुरोध किया है. कृप्या मुझे उसके लिए मेडिकल वीजा प्राप्त करने में मदद करें क्योंकि सामान्य प्रक्रिया के जरिए यह खारिज हो चुका है.’ सुषमा स्वराज ने एक दिन बाद जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘यह बात मेरी जानकारी में लाने के लिए धन्यवाद. हम जरूरी उनकी मदद करेंगे.’
 
इसके कुछ घंटों बाद मुफ्फी लक्डवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी कि एहमद को भारतीय दूतावास से विजा जारी हो चुका है. उन्होंने सुषमा स्वराज को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. इससे पहले सुषमा ने एक रिसर्च स्कॉलर गीता सिंह को आॅस्ट्रेलिया का वीजा दिलाने में मदद की थी. गीता भी एम्स में भर्ती थीं और उन्हें 7 दिसंबर को आॅस्ट्रेलिया में शोध पत्र जमा कराने थे. सुषमा ने उनकी मदद करने के बाद उन्हें मिलने का भी न्यौता दिया था. 

Tags

Advertisement