Satyameva Jayate box office collection day: जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की है. सतयमेव जयते ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ 52 लाख की कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ 92 लाख की कमाई है, जॉन की सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 8 करोड़ की कमाई की है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते रिलीज हो चुकी है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. सत्यमेव जयते ने पहले दिन 20 करोड़ 52 लाख की कमाई की है. सत्यमेव जयते ने दूसरे दिन 7 करोड़ 92 लाख की कमाई की है. सत्यमेव जयते ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफस पर 8 करोड़ का क्लेकशन कर लिया है.
ऐसे में जॉन की फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही 34 करोड़ 92 लाख की कमाई कर ली है. इसके अलावा वीकेंड पर यानि शनिवार और रविवार को जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के साथ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी रिलीज हुई है.
बता दें कि, जॉन की जॉन की फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म की बंपर ओपनिंग के साथ ही फिल्म युवाओं को अपनी और लुभाने में कामयाब रही है. फिल्म के गाने और ट्रेलर को यूट्यूब पर डबरदस्त रेस्पांस मिला है. जॉन की पिल्म के साथ अक्षय कुमार की गोल्ड रिलीज हुई है.
दोनों फिल्मों ने पहले दिन मिलकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है. बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 45 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. जॉन अब्राहम की फिल्म से एक्ट्रेस आयशा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. फिल्म में नोरा फतेही के दिलबर आइटम नंबर ने यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाया है.
Satyamev Jayate box office collection Day 3: John Abraham-starrer to have a smooth run
#SatyamevaJayate failed to show growth at multiplexes on friday. Film collected ₹ 8 cr nett on friday taking its total to ₹ 34.92 cr nett. Saturday & Sunday collection is expected to be in double digits.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 18, 2018
#SatyamevaJayate saw a big dip on Day 2… Expected to show an upward trend today [Day 3]… Single screens/mass belt remains strong… Wed 20.52 cr, Thu 7.92 cr. Total: ₹ 28.44 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2018
#SatyamevaJayate springs a BIG SURPRISE… Plexes are good, but single screens are ROCKING… Wed ₹ 20.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2018