देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम 5.05 बजे अटल जी ने आखिरी सांस ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम 5.05 बजे अटल जी ने आखिरी सांस ली. सोशल मीडिया पर वाजपेयी की मौत पर शोक जाहिर करने वालों की बाढ़ आ गई है. दुनिया भर के लोगों को जैसे ही वाजपेयी के निधन की खबर पता चली लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार शाम 5 बजकर 05 मिनट पर अटल जी ने आखिरी सांस ली. सोशल मीडिया पर वाजपेयी की मौत पर शोक जाहिर करने वालों की बाढ़ आ गई है. दुनिया भर के लोगों को जैसे ही वाजपेयी के निधन की खबर पता चली लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. लोगों ने अटल जी के निधन के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी. अटल जी आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे.
अटल जी के निधन पर शोक जताते हुए एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता जिन्होंने विरोधियों को कभी भारत विरोधी या देशद्रोही नहीं कहा. अटल बिहारी वाजपेयी को उचित श्रद्धांजलि ये होगी यदि हम उन लोगों और पार्टियों को अस्वीकार करते हैं जो अपने विरोधियों को देशद्रोही कहते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय राजनीति में 2 अजातशत्रु हुए हैं एक लाल बहादुर शास्त्री जी और दूसरे अटल बिहारी वाजपेयी जी. इनके विपक्षी तो थे पर विरोधी नहीं.
अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 11 जून से ही अस्पताल में भर्ती थे. अटल बिहारी वाजपेयी 93 साल के थे. उन्हें करीब 36 घंटे से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर साल 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक होने के साथ कवि भी थे. कानपुर के एंग्लो-वैदिक कॉलेज से वाजपेयी ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की.
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1030164170518540289
भारतीय राजनीति में 2 अजातशत्रु हुए हैं एक लाल बहादुर शास्त्री जी और दूसरे अटल बिहारी वाजपेयी जी । इनके विपक्षी तो थे पर विरोधी नही@DrKumarVishwas #KVquotes #RIPAtalBihariVaajpayee
— Amit Tiwari (@Amittiwarin) August 16, 2018
https://twitter.com/impulkitsinghal/status/1030155474723717120
दुनिया को दरकिनार कर भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने वाले भारत रत्न परम आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जाना देश के इतिहास की सबसे बड़ी क्षति है।
— Dr.PriyankaKuldeepSaini O+ (@PriyankaKSaini) August 16, 2018
सरकारें आएंगी और चली जायेगी, नेता आएंगे और चले जायेंगे
लेकिन आप राजनीति के पटल पर ध्रुव तारे की तरह हमेशा चमकते रहेंगे🙏@Dr_SimranSingh #AtalBihariVajpayee #AtalBihariVaajpayee #RIPAtalBihariVaajpayee #अटल_बिहारी_वाजपेयी
— सिमरन सिंह 🇮🇳 (@Dr_SimranSingh) August 16, 2018
The two Bharat Ratna together, who wrote so many chapters of modern India's history. #AtalBihariVaajpayee #Atalji #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/PVxZWeT5rY
— Kalam Center (@KalamCenter) August 16, 2018
No introduction needed!#AtalBihariVajpayee the name is enough for the world!
Today we lost dynamic leader who leads India from the front during Kargil, Pokhran test!
And a great poet & a great speaker!
I loved to listen him!Rest In Peace #Atalji!
PS : Atal Ji with Advani Ji pic.twitter.com/MvsBIfvig0
— Anit Ghosh (@Indianit07) August 16, 2018
First tribute to #AtalJi by AIIMS doctors..#AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/bw2tlEcDQX
— Sanyam Jain (@modivanibharat) August 16, 2018
https://twitter.com/SwetaSinghFn/status/1030151362355638272
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले मनमोहन सिंह- दुखी हूं, वाजपेयी एक महान प्रधानमंत्री थे
जब अटल बिहारी वाजपेयी ने जताई थी लालकृष्ण आडवाणी को पीएम बनाए जाने की इच्छा