Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी थे हेमा मालिनी के फैन, 25 बार देखी थी उनकी फिल्म सीता-गीता

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी थे हेमा मालिनी के फैन, 25 बार देखी थी उनकी फिल्म सीता-गीता

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की निधन हो गया है. अटल जी भारत के लोकप्रिय नेता कि लिस्ट में सबसे नंबर 1 पर थे. उनके प्रशंसको की कोई कमी नहीं थी. अटल जी का राजनीति से लेकर फिल्मी जगत से भी गहरा नाता था. बता दें कि अटल जी हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैने थे. उन्होंने उनकी फिल्म सीता और गीता को 25 बार देखी थी.

Advertisement
Atal bihari vajpayee BIG FAN OF hema malini, Atal Bihari vajpayee death, Atal Bihari vajpayee death, Atal Bihari vajpayee died, Atal Bihari vajpayee dead, Atal Bihari vajpayee death, Atal Bihari vajpayee death latest news
  • August 16, 2018 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है. अटल जी निधन के बाद से उनके घर पर राजनीति से जुड़े लोग पंहुच रहे हैं. बता दें कि अटल जी भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे नंबर 1 थे, उनके प्रशंसको की कोई कमी नहीं थी. अटल जी का राजनीति से लेकर बॉलीवुड से भी गहरा नाता था. आपको बता दे कि अटल जी हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैने थे.

अटल जी को हेमा मालिनी की फिल्म सीता और गीता इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने ये फिल्म 25 बार देखी. हेमा की ये सुपरहिट फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी. अटल की का फिल्म को 25 बार देखना खुद हेमा मालिनी ने बताया था. फिल्म सीता और गीता में हेमा मालिनी का डबल रोल था और फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी थे. उस फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र और रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे. हेमा की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया था. इतना ही नहीं उनको इस फिल्म में अपने काम के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार अटल जी से मिली थी. मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी का मेरे सामने बात करने में हिचकिचा रहे हैं, इस पर एक महिला से ने बताया है कि अटल जी आपके बहुत बड़े फैन है, और उन्होंने आपकी फिल्म सीता और गीता 25 बार देखी हैं.

Atal Bihari Vajpayee Death Condolence Live Updates: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से मातम में देश, मोदी समेत नेताओं के शोक संदेश

Atal Bihari vajpayee death LIVE Update: अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, अंतिम दर्शन के बाद शुक्रवार को दाह संस्कार

Tags

Advertisement