Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI के पास नहीं है पैसा, सुप्रीम कोर्ट से लगाई फंड रिलीज करने की गुहार

BCCI के पास नहीं है पैसा, सुप्रीम कोर्ट से लगाई फंड रिलीज करने की गुहार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो टेस्ट अभी बाकी है. फंड ना होने के कारण अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है.

Advertisement
  • December 7, 2016 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो टेस्ट अभी बाकी है. फंड ना होने के कारण अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है. बीसीसीआई ने अदालत में 1.33 करोड़ रुपये रिलीज करने की गुहार लगाई है.
 
भारत और इंग्लैंड के बीच बाकी बचे टेस्ट मुकाबलों को करवाने के लिए बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में फंड रिलीज करने के लिए अर्जी दायर की है. बीसीसीआई के मुताबिक लोढ़ा कमेटी के रुख के कारण उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है.
 
सिफारिशें अपनाने से इनकार
दरअसल, क्रिकेट में सुधारों के लेकर बनाई गई लोढ़ा कमेटी की कुछ सिफारिशों को बीसीसीआई ने अपनाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई के फंड पर तब तक रोक लगाई गई है जब तक वह पूरी तरह से लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को अपना नहीं लेता है.
 
बीसीसीआई एक राज्य एक वोट, पद के लिए तीन साल का ब्रेक जैसी सिफारिशों का विरोध कर रहा है. बता दें कि सु्प्रीम कोर्ट इस अर्जी पर दोपहर तीन बजे सुनवाई कर सकता है.

Tags

Advertisement