Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्मशान में थे नरेंद्र मोदी जब अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें गुजरात का CM बनाने के लिए किया था फोन

श्मशान में थे नरेंद्र मोदी जब अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें गुजरात का CM बनाने के लिए किया था फोन

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बीच रिश्ते कैसे थे ये बात किसी से भी छिपी नहीं है. सोशल मीडिया पर आज कई वीडियोज मौजूद हैं जो दोनों के बीच वात्सल्य भरे रिश्तों को दर्शाते हैं. एक वीडियो और भी है जिसमें खुद नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम बनने का रोचक किस्सा शेयर किया.

Advertisement
PM Narendra Modi condolence on atal bihari vajpayee
  • August 16, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बीच वात्सल्य भरे रिश्ते से हर कोई वाकिफ है. कई ऐसे अवसर आए जब दोनों ने एक दूसरे के प्रति प्यार जताने का मौका नहीं छोड़ा. मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की बेहतरीन केमेस्ट्री के वीडियोज की यूट्यूब पर मौजूद हैं. ऐसे में एक वीडियो में एक ऐसा भी है जिसमें पीएम मोदी ने एक अनोखा किस्सा शेयर किया है. ये किस्सी नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम बनने से संबंधित है.

खुद नरेंद्र मोदी बताते हैं कि अचानक गुजरात मेें आने का जिम्मा मेरे ऊपर आ गया, मुझे याद है जब मुझे मुख्यमंत्री बनने का दायित्व मिला था तो अटल जी प्रधानमंत्री थे. उनका फोन आया, वह बोले कहां हो, मैंने जवाब दिया कि मैं श्माशान में हूं. मेरा जवाब सुनकर अटल जी हंस पड़े और बोले यार तुम श्मशान में हो मैं तेरे से क्या बात करूं. मैंने अटल जी से पूछा कि आपने फोन किया तो कोई जरूरी बात होगी. जिस पर अटल जी ने कहा कि कितने बजे तक लौटोगे और श्मशान में क्यों हो. जिस पर मोदी ने बताया कि माधवराव सिंधिया के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए एक फोटोग्राफर के अंतिम संस्कार में गए थे.

ये कोई एक अकेला किस्सा नहीं है जिसे जानकर ये समझ आता है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी नरेंद्र मोदी पर कितना भरोसा करते थेे. एक वीडियो और भी है जिनमें दोनों के बीच बेहतरीन रिश्ते की झलक दिखती है. वीडियोे में वाजपेयी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इसी बीच वाजपेयी की नजर मोदी पर पड़ती है जिसके बाद अटल जी अपना दाहिना हाथ खड़ा करते हैं और नरेंद्र मोदी उनके सीने से लग जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानकर लौटे BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आंखें हुईं नम 

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा बोलीं- उन्हें दोबारा भाषण देते देखना चाहती हूं

 

Tags

Advertisement