Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली से मेरठ का सफर होगा आसान, रैपिड रेल कॉरिडोर को मिली मंजूरी

दिल्ली से मेरठ का सफर होगा आसान, रैपिड रेल कॉरिडोर को मिली मंजूरी

दिल्ली से मेरठ यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब दिल्ली से मेरठ यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम यानी एनसीआरटीसी की हुई बैठक में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर को मंजूरी दी गई.

Advertisement
  • December 7, 2016 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली : दिल्ली से मेरठ यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब दिल्ली से मेरठ यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम यानी एनसीआरटीसी की हुई बैठक में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर को मंजूरी दी गई. इस कॉरीडोर के बन जाने से दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर 50 मिनट से भी कम समय में पूरा हो जाएगा.
 
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर को हरी झंडी मिलने से 92 किलोमीटर का कॉरीडोर बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर पर 12 कोच वाली ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना को पूरा होने में आठ साल लगेंगे और साल 2024 तक लोग इससे सफर कर सकेंगे. 
 
जमीन के अंदर भी
दिल्ली के सराय काले खां से इस कॉरीडोर की शुरुआत होगी और गाजियाबाद से होते हुए मोदीपुरम में खत्म होगी.  इस कॉरिडोर का 60 किलोमीटर का रास्ता दिल्ली मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच खंभों के ऊपर बने मार्ग से तय होगा और 30 किलोमीटर जमीन के अंदर तैयार किया जाएगा. इस रूट पर 17 स्टेशन होंगे. इनमें से 11 एलिवेटेड होंगे और छह भूमिगत होंगे.
 
दिल्ली-मेरठ के इस कॉरिडोर से 2024 में 7.91 लाख यात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद जताई जा रही है और 2031 में इससे 9.20 लाख और 2041 में 11.40 लाख लोग इससे यात्रा कर सकेंगे.

Tags

Advertisement