Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेंगे केआरके और राखी सावंत भी !

अब मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेंगे केआरके और राखी सावंत भी !

विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम की शाखा अगले साल दिल्ली के कनॉट प्लेस में खुलने वाली है. इसमें देश-विदेश के मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले रखे जाएंगे. इस म्यूजियम में आइटम गर्ल राखी सावंत और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान समेत सीएम केजरीवाल का पुतला भी लगेगा.

Advertisement
  • December 7, 2016 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम  की शाखा अगले साल दिल्ली के कनॉट प्लेस में खुलने वाली है. इसमें देश-विदेश के मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले रखे जाएंगे. इस म्यूजियम में आइटम गर्ल राखी सावंत और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान समेत सीएम केजरीवाल का पुतला भी लगेगा.
 
हाल ही में हुए एक सर्वे के दौरान इस दिल्ली वालों की राय ली गई. इस पर दिल्ली वालों का कहना है कि वो इस म्यूजियम में मुख्यमंत्री केजरीवाल, राखी सावंत और कमाल आर खान जैसी हस्तियों के पुतले देखना चाहते हैं और उनके बगल में एक शिकायत पेटी की भी डिमांड की है.
 
इसके अलावा मजेदार बात ये भी है कि नोटबंदी के बाद चर्चा में आईं सोनम गुप्ता (सोनम गुप्ता बेवफा है) का भी मोम का पुतला देखना चाहते हैं
 
आपको बता दें कि अभी तक रिगल सिनेमा में खुलने वाले इस म्यूजियम के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित तमाम लोगों के मोम के पुतलों को तैयार भी कर लिया गया है.दिल्ली 22 उन शहरों में से एक जहां मैडम तुसाक म्यूजियम खोला जाएगा. 

Tags

Advertisement