नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच की तकरार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब एक बार फिर केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बात के संकेत दे दिए हैं. सीएम ने ट्वीट करके न सिर्फ जंग पर हमला बोला है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि नजीब जंग ने अपनी आत्मा पीएम मोदी को बेच दी है, लेकिन मोदी कभी किसी मुस्लिम को उपराष्ट्रपति नहीं बनाएंगे. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दी है, पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएंगे, जंग जो मर्जी कर लें.’
सुकेश जैन को लेकर हुई थी तनातनी
इससे पहले भी जंग और केजरीवाल के बीच की तकरार कई बार सामने आ चुकी है. इससे पहले भी नजीब जंग ने बिजली सचिव सुकेश जैन को हटाने का आदेश दिया था, जिसे केजरीवाल ने मानने से इंकार कर दिया था.
केजरीवाल ने बिजली सचिव को हटाने का आदेश न मानते हुए कहा कि वह सुकेश को पद से नहीं हटाएंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अंबानी के दबाव की वजह से जंग ने जैन को पद से हटाया है, अंबानी अपनी पसंद के अधिकारियों को बिजली विभाग में लगवाना चाहते हैं.
वकीलों को लेकर एलजी के फैसले को किया था खारिज
पहले भी दिल्ली सरकार ने 15 वकीलों की नियुक्तियों को रद्द करने के एलजी नजीब जंग के फैसले को खारिज कर दिया था. इन सभी 15 वकीलों की नियुक्ति दिल्ली सरकार ने ही की थी. बता दें कि गुरुवार को जंग ने सभी 15 जजों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था.
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को पीछे ढकेल दिया गया
केजरीवाल ने पहले भी जंग को निशाना बनाते हुए कहा था कि पिछले डेढ़ सालों में दिल्ली सरकार ने जो फैसले लिए हैं उनको रद्द करने से दिल्ली दो साल पीछे चली जाएगी. पुराने फैसलों को रद्द करके जंग जी ने अराजकता जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.
जंग ने की थी केजरीवाल की तारीफ
हालांकि कुछ दिनों पहले नजीब जंग ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की तारीफ की थी. उन्होनें कहा था कि केजरीवाल अच्छे और जेंटलमैन हैं. जंग ने कहा था कि वे केजरीवाल के 99 प्रतिशत कामों से सहमत हैं और खुश हैं.
बता दें कि हाईकोर्ट ने 4 अगस्त को अपने फैसले में कहा था कि दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल का हर फैसला मानना होगा, जिसके बाद से ही नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच की तकरार काफी ज्यादा बढ़ गई है.