देहरादून. उत्तराखंड में निचली अदालतों के तीन जजों को निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति केएम जोसेफ के आदेश पर हुआ है. निलंबित किए गए तीनो जजों पर जांच रिपोर्ट में सेवा नियमावली के उल्लंघन का आरोप था.
बता दें कि तीनो जजों के खिलाफ एक गुमनाम शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने उन पर लगे आरोपों की जांच की थी. जांच के बाद उनका निलंबन हुआ है. जजों के इस निलंबन से राज्य के न्यायिक विभाग में हड़कंप मच गया है.
निलंबित होने वालों में हल्द्धनी श्रम न्यायालय की प्रेसाईडिंग अफसर नीतू जोशी, हल्द्धानी की न्यायिक मजिस्ट्रेट द्धितीय दुर्गा, उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार मणि हैं.