लाहौर : पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस कंदील बलोच की हत्या मामले में उसके भाई और चचेरे भाई समेत 3 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय हो गए हैं. कंदील बलोच की इस साल जुलाई में हत्या हुई थी. इस हत्या को ‘ऑनर किलिंग’ से जोड़ कर देखा गया था. सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंदील की जुलाई में हत्या कर दी गई थी. उस समय ऑनर किलिंग के इस मामले ने पूरे पाकिस्तान को झकझोर दिया था.
मुल्तान शहर की जिला अदालत के सेशन जज सईद अहमद रजा ने सोमवार को कंदील के भाई वसीम, उनके चचेरे भाई हक नवाज और टैक्सी ड्राइवर अब्दुल बासित पर आरोप तय किए. तीनों संदिग्धों ने अपराध में संलिप्तता से इनकार किया. इस मामले में चौथे आरोपी जफर हुसैन खोसा को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है.
25 वर्षीय कंदील को 16 जुलाई को लाहौर से 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में अफने घर में मृत पाया गया था. कंदील के पिता ने कंदील की हत्या का आरोप उसके छोटे भाई वसीम पर लगाया था. एक ऐसा वीडियो भी सामने आया था जिसमें वसीम कबूल किया था.