फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी फ्लोरल ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में हॉट फोटो शेयर की है. इस खूबसूरत फोटो में यामी के शॉर्ट हेयर उन पर खूब जंच रहे है. यामी अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस फोटो के लिए सोशल मीडिया पर खासी पॉप्युलर है. खूबसूरती के साथ साथ यामी पोल डांस के जरिए अपना फिगर भी मेंटेन किए हुए है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिशा पटानी की खूबसूरत फोटो देखने के बाद अब फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की एक्ट्रेस यामी गौतम की हॉट फोटो पर भी नजर मार लीजिए. बीच किनारे ब्लू और पिंक फ्लोरल क्रॉप टॉप में यामी का स्टाइल जितना खूबसूरत हैं उतनी ही हॉट वो अपने शॉर्ट हेयर में लग रही है. सुमद्र किनारे यामी के इस फ्लोरल लुक को देख एक फैन ने तो पूरी कविता ही लिख डाली है.
यामी की इस फोटो को देख उनके कई फैंस धन्य हो गए है तो कुछ लोग उनकी हॉटनेस पर फिदा हो गए है. कभी रेड हॉट ड्रेस में हॉन्ग कॉन्ग की सड़को पर अपनी जलवा बिखेरती यामी तो कभी मल्टीकलर ड्रेस में उनका गजब स्टाइल उनकी हॉटनेस को दिन भर दिन बढ़ाता जा रहा है. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में वकील के किरदार में नजर आने वाली यामी अपनी अगली फिल्म उरी के लिए जल्द शूटिंग शुरु करेंगी.
https://www.instagram.com/p/Bmht7PnHiw3/?hl=hi&taken-by=yamigautam
फिल्म के लिए ही उन्होंने अपना ये नया लुक अपनाया है. फिलहाल यामी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं इसके साथ ही वो अपने फैंस को अपनी हॉट और सेक्सी फोटो जरिए मनोरंजन कर रही है. पंजाबी परिवार की यामी गौतम बॉलीवुड में अब अपनी पहचान बना चुकी है. फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू करने वाली यामी भले ही कम फिल्मों में नजर आ रही हो लेकिन हर फिल्म के साथ अपनी गहरी छाप छोड़ते जा रही है. सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो से सुर्खियां बटोर रही यामी पहले आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी लेकिन एक्टिंग की दुनिया और मॉडलिंग में उनकी रुचि ने उन्हें इस ग्लैमर वर्ल्ड में खींचा.
लाल ड्रेस पहनकर होंगकोंग की सड़कों पर दिखी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल