Advertisement

यहां फोन पर दीजिए इंटरव्यू और ले जाइए कैश

मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद लोगों को कैश की काफी परेशानी हो रही है. नोटबंदी के 28 दिन बित गए, लेकिन अभी तक बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ कम नहीं हुई. कई बैंकों ने तो नौ कैश का बैनर भी लगा रखा है.

Advertisement
  • December 6, 2016 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद लोगों को कैश की काफी परेशानी हो रही है. नोटबंदी के 28 दिन बित गए, लेकिन अभी तक बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ कम नहीं हुई. कई बैंकों ने तो नौ कैश का बैनर भी लगा रखा है.
 
ऐसे में लोगों की परेशानियों को देखते हुए कई स्टार्टअप सामने आए हैं, इन्हीं में एक स्टार्टअप ऐसा है जो फेस-टू-फेस इंटरव्यू लेता है और पास होने पर पेटीएम वॉलेट में कैश देता है. 
 
सूत्र एचआर (SutraHr) मुंबई बेस्ड स्टार्टअप है जिसने एचआर की परिभाषा ही बदल दी है. कैश की कमी से जूझ रहे युवाओं को यह स्टार्टअप कैश दे रहा है. वास्तव में इस स्टार्टअप की कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैशलेस अर्थव्यवस्था में सपोर्ट करना है.
 
इसका फायदा आपको SutraHr की वेबसाइट पर जा कर करियर सेक्शन में से किसी जॉब के लिए रिज्यूमे के साथ अप्लाई करना होगा. उसके बाद आपका फोन पर इंटरव्यू होगा. उसके बाद आपको फेस-टू-फेस इंटरव्यू के लिए ऑफिस बुलाया जाएगा. ऑफिस पहुंचने पर पेटीएम वॉलेट के जरिए आपको 100 रुपये का कैश मिलेगा.

Tags

Advertisement