इलाज के लिए भारत आएगी दुनिया की सबसे मोटी महिला, विदेश मंत्री ने किया मदद का वादा

दुनिया की सबसे मोटी और मिश्र की रहने वाली महिला इमान अहमद अपने मोटापे के इलाज के लिए भारत आने वाली है. इमान अहमद का वजन 500 किग्रा है. कुछ दिन पहले उसकी फैमिली ने मुंबई के सर्जन से कॉन्टैक्ट किया था.

Advertisement
इलाज के लिए भारत आएगी दुनिया की सबसे मोटी महिला, विदेश मंत्री ने किया मदद का वादा

Admin

  • December 6, 2016 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे मोटी और मिश्र की रहने वाली महिला इमान अहमद अपने मोटापे के इलाज के लिए भारत आने वाली है. इमान अहमद का वजन 500 किग्रा है.

कुछ दिन पहले उसकी फैमिली ने मुंबई के सर्जन से कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन उसे नॉर्मल प्रोसेस से मेडिकल वीजा नहीं मिल सका. जिसके बाद डॉक्टर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई. मुंबई के डॉक्टर मफी लकड़ावाला की गुहार के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद का भरोसा दिया है.

 
 
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के संज्ञान में मामला आने के बाद एमन के वीजा की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है. दरअसल यह महिला मुंबई के बैरियाट्रिक सर्जन डॉक्‍टर मफी लकड़ावाला से अपने मोटापे को कम करने का इलाज करवाना चाहती है, जिसके लिए उसे भारत आने वाले वीजा की आवश्‍यकता थी. लेकिन उसकी ऐप्‍लीकेशन रद हो गई थी.
 
जानकारी के अनुसार इमान एलिफेंटाइसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी में पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है. 500 किलोग्राम वजन वाली इमान पिछले 25 सालों से बेड से नहीं उठ पाईं.
 
बता दें कि इमान अहमद अब्दुलाती इजिप्ट के एलेक्सेंड्रिया में रहती हैं. वह न तो खुद की साफ सफाई कर सकती है और न ही खुद खाना खा सकती है. इन सभी कामों के लिए उन्हें परिवार की मदद की जरुरत होती है. इमान की बहन के मुताबिक पैदा होने के समय उनकी बहन का वजन 5 किलो था.
 

Tags

Advertisement