Happy Birthday Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. सैफ अली खान बॉलीवुड के हिट एक्ट्रेस में शामिल हैं. सैफ अली खान जितने अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइम लाइट में रही है. तो उनके 48वें बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी अनकहीं बातें
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. सैफ का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था. सैफ क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं. सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘परंपरा’ फिल्म से की थी. सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दिल चाहता है, परिणीता लव आजकल, हम-तुम, ओमकारा, कुर्बान और रेस 2 शामिल हैं. छोटे नवाब जितना फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने गए उतने ही ज्यादा उनकी निजी जिंदगी भी लाइम लाइट में रही. तो आइए आज आपको उनके जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनकहे किस्से.
सैफ अली खान साल 1990 में बेखुदी फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे. इस फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे. सैफ को फिल्म में साइन करने के बाद सैफ रवैया डायरेक्टर को अनप्रोफेशनल लगा जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म में सैफ की जगह कमल सदानाह को ले लिया. इसके बाद सैफ ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
साल 2006 में रिलीज हुई ‘ओमकारा’ फिल्म सैफ के करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म में सैफ ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था.
फिल्म ‘दिल चाहता है’ में सैफ अली खान का समीर का रोल लोगों को खूब पसंद आया. बहुत ही कम लोगों को पता है कि सैफ ने इस किरदार के लिए पहले मना कर दिया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के कहने पर सैफ इस किरदार को निभाने के लिए वह राजी हुए थे.
सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ हमेशा से लाइम लाइट में रहीं. सैफ ने अपने से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा से शादी की थी.
सैफ अली खान और अमृता अरोड़ा ने 12 साल बाद अलग हो गये थे. इस शादी से सैफ अली खान के दो बच्चे है.
सैफ अली खान ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर खान से साल 2012 में शादी की थी.
10 साल छोटी करीना कपूर ने सैफ से शादी के लिए शर्त रखी थी. शर्त थी कि वो शादी के बाद भी फ़िल्मों में काम करती रहेंगी इस शर्त को सैफ ने मान भी लिया था.
सैफ अली खान अपनी पारिवारिक प्रापर्टी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराते काफी क्यूट लग रहे हैं तैमूर अली खान, देखें फोटो