Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्कूलों, अस्पतालों और ऑफिसों में ATM खोलने की तैयारी में NDMC

स्कूलों, अस्पतालों और ऑफिसों में ATM खोलने की तैयारी में NDMC

नोटबंदी के कारण करेंसी की कमी से निपटने के लिए एनडीएमसी ने एक खास कदम उठाने का फैसला किया है. दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने अपने स्कूलों, अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, कम्युनिटी सेंटर और ऑफिसों में भी एटीएम मशीनें लगाने का फैसली किया है.

Advertisement
  • December 6, 2016 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के कारण करेंसी की कमी से निपटने के लिए एनडीएमसी ने एक खास कदम उठाने का फैसला किया है. दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने  अपने स्कूलों, अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, कम्युनिटी सेंटर और ऑफिसों में भी एटीएम मशीनें लगाने का फैसली किया है. इस प्लान के तहत कुल 855 एटीएम लगने हैं. सूत्रों के अनुसार ये एटीएम मशीनें अगले साल के शुरुआती महीनों में वहां दिखने लगेंगी. 
 
नॉर्थ एमसीडी की स्थायी समिति की बैठक में आज ये प्रस्ताव पेश किया गया. अनुमान है कि इसे लागू करने पर एमसीडी को हर साल मोटी कमाई होगी. इसके अलावा नोटों की कमी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को आसानी से करंसी मिल जाएगी. स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रवेश वाही के अनुसार जिन 855 स्थलों मे एटीएम खोले जाएंगे. कहा जा रहा है कि एमसीडी ने जगह चिन्हित कर ली है. 
 
जहां यह एटीएम खोले जाएंगे, उनमें 584 स्कूल, 53 अस्पताल या डिस्पेंसरी, 6 एमसीडी ऑफिस और 104 इंजीनियरिंग विभाग के स्टोर हैं. इन एटीएम को किराए पर दिया जाएगा और जिस कंपनी या बैंक को यह स्पेस मिलेगा, वह खुद ही वहां एटीएम का निर्माण करेगी. इन्हें दस साल के लिए किराए पर दिया जाएगा और प्रतिमाह किराया 35 हजार रुपये और उससे अधिक होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि नॉर्थ एमसीडी को इससे हर साल 120 करोड़ रुपये की आमदनी होगी.
 
 
 
 

Tags

Advertisement