Jayalalitha Biopic: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)की प्रमुख रहीं अम्मा यानी जयललिता पर बायोपिक बनने जा रही है. जिसे तमिल फिल्ममेकर विजय बना रहे हैं. बायोपिक को जयललिता की जंयती 24 फरवरी 2019 में रिलीज किया जा सकता है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)की प्रमुख रहीं अम्मा यानी जयललिता पर जल्द ही बायोपिक बनने जा रही है. तीन भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु में बनने जा रही जयललिता की फिल्म को विब्री मीडिया प्रडोक्शन तले बनने जा रही है. इस फिल्म को तमिल फिल्ममेकर विजय डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म जानकारों के अनुसार फिल्ममेकर विजय ने इस बायोपिक को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू भी कर दिया है.
फिल्ममेकर विजयल इन दिनों निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी और बृंदा प्रसाद के दृष्टिकोण के आधार पर फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लानिंग तो यह भी की जा रही है कि जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक को उनके जंयती 24 फरवरी 2019 में रिलीज की जाएगी. बता दें इन दिनों एनटीआर की बायोपिक भी आने वाली है जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. जिसमें विद्या बालन तेलुगु फिल्म के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं.
बता दें जे जयललिता की गिनती उन दिग्गज राजनेताओं व राजनेत्रियों में होती हैं जिन्होंने खूब नाम कमाया. फिल्मों से राजनीति में आने वाली जे जयललिता ने 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर शपत ली जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड था. 5 दिसबंर 2016 को जे जयललिता ने आखिरी सांसे ली.
Mitron Trailer: कृति कामरा और जैकी भगनानी की फिल्म मित्रों का मजेदार ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने PM नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर कर कही दिल की बात