Video: मालकिन से कुत्ते का ऐसा लगाव देखकर भर आएगा दिल, एंबुलेंस में साथ बैठकर गया अस्पताल

चीन के दाकिंग, हेइलोंगजियांग में एक महिला और कुत्ते के बीच गजब दोस्ती देखने को मिली. जहां बीमारी महिला का कुत्ता साथ छोड़ने को तैयार नहीं था और वह बीमार महिला के साथ एंबुलेंस में बैठ कर अस्पताल भी गया.

Advertisement
Video: मालकिन से कुत्ते का ऐसा लगाव देखकर भर आएगा दिल, एंबुलेंस में साथ बैठकर गया अस्पताल

Aanchal Pandey

  • August 15, 2018 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बीजिंग: पालतू जानवरों में कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार माने जाते हैं. अक्सर घरों में कुत्ते पाले जाते हैं और बहुत से लोग डॉग लवर होते हैं. जिसके बदले कुत्ते भी अपनी जी जान उस घर की सुरक्षा में लगा देते हैं. लेकिन चीन से एक ऐसी घटना सामने आई है जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. जहां एक कुत्ता अपनी मालकिन के इतने करीब और प्यारा था कि जब वह बेहोश होकर गिरी तो वह महिला का साथ नहीं छोड़ रहा था.

चीन के दाकिंग, हेइलोंगजियांग में एक महिला अचानक बेहोश होकर गिर गई जिसके बाद एंबुलेंस आई और उसे अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन पालतू कुत्ते ने उसका साथ नहीं छोड़ा. कुत्ता बाहर तक अपनी मालकिन के स्ट्रेचर तक आ गया और उसके पीछे पीछे जाकर एंबुलेंस में बैठ गया. यह किस्सा सुनने में आपको हैरानी जरूर हो रही होगी कि एक मासूम जानवर भला ऐसे कैसे कर सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से यह साफ दिख रहा है कि कुत्ता कैसे अपनी मालकिन को लाड प्यार करता है.

वीडियो में अस्पताल की डॉक्टर भी कहती हैं कि वह कभी भी रोगी के साथ किसी कुत्ते को आने की इजाजत नहीं देते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब पेशंट के साथ कुत्ता भी साथ एंबुलेंस में आया. दरअसल कुत्ता काफी परेशानी दिख रहा था जिसके बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया और वह महिला के साथ ही रहा.

कोलंबिया के ड्रग्स माफियाओं ने पुलिस के जर्मन शेफर्ड सोम्ब्रा को मारने के लिए दी 50 लाख की सुपारी

यूपी: सीतापुर में कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत पर बोले BJP मंत्री- इसमें सरकार क्या करे

Tags

Advertisement