15 दिसम्बर तक यहां चला सकते हैं 500 के पुराने नोट

टोल प्लाजों पर लग रही वाहनों की लंबी लाइन से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं. अब 15 दिसम्बर तक 500 के पुराने नोटों से टोल शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.

Advertisement
15 दिसम्बर तक यहां चला सकते हैं 500 के पुराने नोट

Admin

  • December 6, 2016 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टोल प्लाजों पर लग रही वाहनों की लंबी लाइन से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं. अब 15 दिसम्बर तक 500 के पुराने नोटों से टोल शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.
 
नोटबंदी के बाद सरकार ने 2 दिसम्बर तक सभी टोल प्लाजों को टोल मुक्त कर दिए था. अब 2 दिसम्बर के बाद से सभी टोल प्लाजों पर टोल वसूल किये जा रहे हैं. पर नोटों की उपलब्धता की कमी के कारण टोल प्लाजों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
 
जिसकी वजह से केंद सरकार ने ऐलान किया है कि देश के सभी टोल प्लाजों पर 500 रुपए के पुराने नोट 15 दिसम्बर तक स्वीकार किये जायेंगे. यात्री डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट से भी भुगतान कर सकेंगे.
 
 
केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि सभी टोल प्लाजों पर अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त करे. मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर ये कहा है कि सभी टोल प्लाजों कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए वहां मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति करें.
 
मंत्रालय का मानना है कि नए नोट मार्केट में न होने की वजह से नेशनल हाइवे पर लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और जगह-जगह लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं.

Tags

Advertisement