Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Independence Day 2018: लाल किले से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 2022 तक अंतरिक्ष में जाएगा कोई हिंदुस्तानी

Independence Day 2018: लाल किले से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 2022 तक अंतरिक्ष में जाएगा कोई हिंदुस्तानी

Independence Day 2018: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मां भारत का कोई बेटा या बेटी अंतरिक्ष में जाएगा.

Advertisement
  • August 15, 2018 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लाल किले की प्राचीर से बड़ा एेलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत का कोई बेटा या बेटी अंतरिक्ष में जाएगा। इंडियन स्पेस रिसर्च अॉर्गनाइजेशन (इसरो) के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी योजनाओं का खुलासा किया.

पीएम ने 82 मिनट के भाषण में कहा, मैं देशवासियों को आज एक खुशखबरी दे रहा हूं. जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे तो मां भारत की कोई संतान, चाहे वह बेटा हो या बेटी, अंतरिक्ष में जाएगा। उसके हाथ में तिरंगा होगा। इंसान को अंतरिक्ष में भेजने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। इसरो की कामयाबियों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब देश के वैज्ञानिकों ने जब एक साथ 100 से ज्यादा सैटलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा तो पूरी दुनिया देखती रह गई. अब मानव को अंतरिक्ष में भेजने का लक्ष्य है.

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पूर्वोत्तर भारत के लोग दिल्ली के करीब आए हैं. उन्होंने कहा, “चार साल पहले पूर्वोत्तर के लोग महसूस करते थे कि दिल्ली उनसे काफी दूर है. पिछले चार सालों में हम पूर्वोत्तर को दिल्ली के करीब लाएं हैं.”

उन्होंने कहा कि लोग पहले इस क्षेत्र से जुड़ी खबरों को अनदेखा कर देते थे. मोदी ने कहा, “अब, जब हम अखबारों में पूर्वोत्तर के बारे में पढ़ते हैं, तो हम देखते हैं कि गांवों को बिजली मिल रही है. राजमार्ग और रेलवे का निर्माण हो रहा है. नौकरी के नए अवसर पैदा किए गए हैं और शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं.” मोदी ने इस क्षेत्र की खेल, निर्माण व बुनियादी ढांचे और व्यापार में उपलब्धियों पर भी बात की.

लाल किले से जम्मू-कश्मीर पर बोले PM नरेंद्र मोदी- गोली या गाली से नहीं, गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं

Independence Day 2018: लाल किले से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- अर्थव्यवस्था का सोया हाथी अब जाग चुका है

देखें पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण:

Tags

Advertisement