Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Independence Day: लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाईं अपनी सरकार की ये उपलब्धियां

Independence Day: लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाईं अपनी सरकार की ये उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आजादी के 71 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं. स्वतंत्रता दिवस की सुबह लाल किले पर ध्वजारोहण कर पीएम मोदी ने करीब 80 मिनट के अपने भाषण में मोदी सरकार की कई उपलब्धियों का बखान किया.

Advertisement
PM Narendra modi govt schemes India
  • August 15, 2018 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 72वीं सालगिरह पर लाल किले पर तिरंगा फहराया. देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मोदी सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियों को गिनाया. किसानों के हित की बात हो, व्यापारियों के हित की बात हो या फिर देशहित की बात, पीएम मोदी ने करीब 80 मिनट के अपने भाषण में समाज के सभी वर्गों को जिक्र किया.

पीएम मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए फसलों के दामों की एमएसपी पर ऐतिहासिक फैसला लिया. नरेंद्र मोदी ने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि जीएसटी सब चाहते थे लेकिन फैसले नहीं ले पाते थे. जीएसटी के बाद देश के व्यापारियों में नया विश्वास पैदा हुआ. व्यापारियों ने जीएसटी को स्वीकार किया.

बेनामी संपत्ति को लेकर बनाए गए कानून पर पीएम ने कहा, ‘जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है. सरकार ने बेनामी संपत्ति का कानून लागू किया.’ पीएम मोदी ने अपने भाषण में ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, ‘वन रैंक-वन पेंशन पर किसी न किसी सरकार को तो निर्णय लेना था. हमारी सरकार ने यह फैसला लिया और हमारे फौजी भाइयों को इससे निजात दिलाई.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहली बार कोई सरकार एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी तैयार कर रही है. इससे देश के किसानों को काफी लाभ मिलेगा. युवा वर्ग जो किसानी से जुड़ रहे हैं, उन्हें ध्यान में रखकर भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं. देश मछली उत्पादन में दूसरे नंबर पर है. शहद उत्पादन बढ़ा है. अन्य क्षेत्रों में देश लगातार तरक्की कर रहा है. किसान व छोटे कारोबारी समृद्धि हो रहे हैं. खादी की बिक्री पहले से डबल हो गई है. लोगों को इससे रोजगार मिला है. हथकरघा कारोबार बढ़ा है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना और ग्राम स्वराज अभियान का भी जिक्र किया. इसके साथ ही पीएम ने ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती यानी 25 सितंबर से लागू करने की घोषणा की.

पीएम मोदी ने कारोबार के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कद का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत में निवेश करना बेहद आसान हो चला है. ‘इज ऑफ डूंइग बिजनेस’ में भारत 100 देशों के अंदर आ गया. भारत सरकार ने कारोबारियों के लिए ‘रेड टेप’ नहीं बल्कि ‘रेड कारपेट’ बिछाया. पीएम मोदी ने आगे कहा, पहले दुनिया में हमारी गिनती खराब निवेश राष्ट्रों में होती थी लेकिन हमने इस नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया. आज दुनिया निवेश के लिए भारत को सबसे बेहतर बता रही है. दुनिया भर में आर्थिक क्षेत्र से जुड़े लोग अब कहते हैं, ‘सोया हुआ हाथी अब जग चुका है. चल पड़ा है.’ आने वाले 30 साल तक विश्व की आर्थिक ताकत को भारत गति देने वाला है.’

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अब भारत के पासपोर्ट का महत्व बताया. नॉर्थ-ईस्ट की तरक्की का जिक्र किया. पीएम मोदी ने मुद्रा लोन योजना के बारे में कहा कि मुद्रा लोन योजना से युवाओं को अपने सपने पूरा करने का मौका मिला. सौर मंडल के बारे में जानने के क्षेत्र में भारत हर रोज नए आयाम गढ़ रहा है. सैटेलाइट क्षेत्र में भारत ने एक नया इतिहास रचा है. मंगलयान की सफलता का श्रेय हमारे देश के वैज्ञानिकों को जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम काला धन और भ्रष्टाचारियों को माफ नहीं करेंगे. कितनी भी आफतें आएं मैं छोड़ने वाला नहीं हूं. देश को दीमक की तरह इन्हीं बीमारियों ने तबाह कर के रखा हुआ है.’

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 4 साल में उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार, कालेधन पर लगाम कसने के लिए हर संभव कोशिशें की हैं और वह इसमें कामयाब भी रहे. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से टैक्स पेयर को धन्यवाद देते हुए देश के विकास में उनकी भागीदारी का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिजली-पानी, शौचालय, स्वच्छ भारत अभियान, गरीब तबके को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना, बीमा सेवाएं और युवाओं को इंटरनेट की ताकत मुहैया कराना मोदी सरकार का लक्ष्य है.

Independence Day 2018: लाल किले से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 25 सितंबर को लॉन्च होगी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

https://youtu.be/k9XcafBppxs

Tags

Advertisement